Kusum Scheme: किसानों के लिए सरकार कई तरह की स्कीम चला रही है, जिसमें अलग-अलग फायदे दिए जाते हैं. ऐसे ही एक योजना सोलर पंप (Solar Pump Scheme) वाली है. सोलर पंप अपने खेम में लगवाकर किसान सिंचाई करने के साथ ही उससे पैसा भी कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको आवेदन करना होगा और आवेदन स्वीकार किया जाता है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 


केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह स्कीम प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) है. इस योजना के तहत सरकार 60 फीसदी तक सब्सिडी देती है. साथ ही सरकार पंचायतों और समितियों को भी इसी अनुदान राशि पर सोलर पंप (Solar Pump) मुहैया कराती है. इसके अलावा, किसानों को सरकार योजना के तहत 30 फीसदी की राशि लोन के रूप में देती है, ताकि किसान (Farmers) आसानी से सिर्फ 10 फीसदी की राशि जमा करके सोलर पंप के लिए आवेदन करा लें. 


प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Kusum Scheme) खर्च करेगी कम 


कुसुम योजना के तहत सिंचाई करने का टेंशन खत्म हो जाएगा. साथ ही बिजली और डीजल से सिंचाई करने के लागत से छुटकारा भी मिलेगा. ऐसे में बिजली का बिल और डीजल का पैसा बचा सकते हैं. 


अच्छी होगी कमाई 


इस योजना के तहत अगर किसान सोलर संयंत्र स्थापित करता है, तो वह एक अच्छी कमाई कर सकता है. इस योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगी. ऐसे में किसान 4 से 5 लाख तक की आय सालाना कमा सकते हैं. 


25 साल तक कर सकते हैं आमदनी 


अगर एकड़ के हिसाब की बात करें तो डिस्कॉम कंपनी आपसे हर साल प्रति एकड़ के हिसाब से 60 हजार से 1 लाख रुपये बिजली बेचने पर देगा. इस योजना के तहत 25 वर्षो तक आमदनी कमाई जा सकती है.


कौन कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ 


विद्युत सब स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले जमीन पर ही सोलर पंप लगाए जाएंगे. सोलर पंप खुद के या डेवलेपर को पट्टे पर देकर लगवा सकते हैं. इसका लाभ लेने के लिए आप pmkusum.mnre.gov.in पर जा सकते हैं. इसके साथ ही 1800-180-3333 टोल फ्री नंबर पर जाकर अन्य जानकारी ले सकते हैं. आवेदन करने के लिए जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Aapki Beti Humari Beti Yojana: सरकार बेटियों को देगी हर साल 5000 रुपये, LIC में भी 21 हजार का निवेश, जानें कैसे उठाएं लाभ