Government Schemes For Men: केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह योजनाएं लाईं जाती हैं. इनमें कुछ योजनाएं महिलाओं को लेकर होती हैं. तो कुछ बुजुर्गों को लेकर होती हैं, तो कुछ योजना छात्रों को लेकर होती हैं, वहीं कुछ योजनाएं किसानों को लेकर चलाई जाती हैं.
इसमें बेहद कम यह देखने को मिलता है कि कोई योजना खास तौर पर पुरुषों के लिए लाई गई. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पुरुषों के लिए लाडला भाई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पुरुषों को लाभ दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं इसी तरह पुरुषों के लिए और कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है.
पुरुषों के लिए अलग से नहीं कोई स्कीम
चाहे भारत की केन्द्र सरकार हो या फिर अलग-अलग राज्यों की सरकारें हों. इन दोनों ही सरकारों पर नागरिकों के हितों को ध्यान रखने की जिम्मेदारी होती है. इसीलिए सरकारें अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती है. सामान्य तौर पर न तों केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकारों द्वारा सिर्फ पुरूषों के लिए योजनाएं चलाई जाती है.
लेकिन सरकारों द्वारा कई ऐसी योजनाएं होती है. जिनका लाभ पुरूषों भी दिया जाता है. यानी कहें तो हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुरूषों के लिए लाडला भाई योजना शुरू की गई है. इस प्रकार से खास तौर पर पुरुषों के लिए ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई गई है.
इन योजनाओं का मिलता है पुरुषों को लाभ
सरकार द्वारा सिर्फ पुरुषों के लिए अलग से कोई योजना नहीं है. जिस योजना में लाभ सिर्फ पुरुषों को मिले. हालांकि सरकार की ऐसी कई योजनाएं है. जिनका लाभ पुरुष महिला दोनों को ही लाभ मिलता है. इन योजनाओं की बात की जाए तो इनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, ग्रामीण कौशल्या योजना या डीडीयू-जीकेवाई, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना.
इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही यह कुछ ऐसी योजनाएं हैं. जिनमें ज्यादातर लाभार्थी महिलाओं के बजाए ज्यादा संख्या में पुरुष हैं.
यह भी पढ़ें: फैमिली पैक स्कीम पर चल रहे हैं परिवार के सभी सिम कार्ड तो क्या ऐसे में भी लगेगा जुर्माना?