Ration Card News: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों नागरिकों को मिलता है. भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास दो वक्त के खाना खाने तक के पैसे नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के तहत बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है.
इन लोगों को भारत के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में बनी राशन की दुकानों से राशन कार्ड पर राशन दिया जाता है. लेकिन कई बार राशन कार्ड पर राशन लेने वालों के साथ धांधली हो जाती है. लेकिन अब भारत के इस राज्य में राशन कार्ड धारकों का राशन चोरी नहीं हो पाएगा. इसके लिए सरकार ने नई तरकीब निकाल ली है. चलिए आपको बताते हैं.
हरियाणा में राशन वितरण डिपो पर लगेंगे सीसीटीवी
हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवार शामिल हैं. सरकार की ओर से इन राशन कार्ड धारकों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है.कई बार देखा गया है कि राशन वितरण में धांधली सामने आई है. राशन कार्ड धारकों को राशन मिलता ही नहीं और उनके राशन कार्ड में राशन चढ़ जाता है. लेकिन अब हरियाणा में ऐसा हो पाना अब काफी मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है महिलाओं को 10000 रुपये, जानें आपको मिल सकते हैं या नहीं
क्योंकि अब प्रदेश सरकार ने राज्य में राशन वितरण करने से पहले शहरों और गांव में मुनादी करवाई जाएगी. ताकि जितने भी राशन कार्ड धारक हैं राशन लेने आ सकें. इसके अलावा राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और सही तरीके से हो इस बात को सुनिश्चित करने के लिए राशन वितरण डिपो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ठंड में गीजर की जगह घर में लगवाएं सोलर वॉटर हीटर, मिलेगा ज्यादा गर्म पानी साथ ही बिजली बिल भी होगा कम
राशन डिपो के खिलाफ शिकायत तो होगा लाइसेंस कैंसिल
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने राशन कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए राशन वितरण करने वाला अधिकारियों को इस बात की साफ हिदायत देती है कि अगर किसी राशन वितरण डिपो में धांधली पाई जाती है या उसके खिलाफ किसी की ओर से कोई शिकायत मिलती है. तो ऐसे में उसे राशन डिपो का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. बता दें हरियाणा में कुल 46 लाख लाभार्थी है. जिनमें से 2,92,000 अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड हासिल किए हुए हैं. तो वहीं 43 लाख 33 हजार लोगों के पास बीपीएल कार्ड मौजूद है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करते वक्त दर्ज हो गई गलत तारीख, तो परेशान न हों ये तरकीब आएगी काम