Government Scheme: सरकार आपकी बेटी को देगी 1 लाख 43 हजार रुपये, लाभ लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई
सरकार आपकी बेटी को इस योजना के तहत 1 लाख से अधिक की राशि देती है. अप्लाई करने के लिए आपके पास उचित दस्तावेज होने चाहिए.
Government Yojana: सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं (Government Yojana) चलाई जा रही हैं, जिसमें लड़कियों के शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए आर्थिक सहायता (Economical Help) दी जाती है. ऐसे ही एक योजना लड़कियों की मदद करती है. इस योजना में आवेदन करने पर लड़कियों को 1 लाख रुपये से अधिक का अमाउंट सरकार की तरफ से दिया जाता है. यह राशि सीधे बेटी के बैंक आकउंट जमा कर दी जाती है.
इस योजना के तहत बेटियों को यह राशि उनके खाते में 5 किस्तों में जमा की जाती है. योजना के तहत पांच किस्तों में 1.43 लाख रुपये की राशि दी जाती है. अगर इस योजना के तहत कोई लाभ उठाना चाहता है तो उसके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. इन दस्तावेजों के साथ आपको अप्लाई करना होगा.
योजना के तहत कब-कब मिलेगा लाभ
सरकार इस योजना के तहत बेटियों के जन्म के बाद 5 साल तक 6-6 हजार रुपये निवेश योजना में जमा करती है. ऐसे में उस कोष में पांच साल में 30 हजार रुपये जमा होते हैं. इसके बाद, 6वीं क्लास में एडमिशन के दौरान 6000 रुपये अकाउंट में भेजे जाते हैं. इसके बाद 9वीं क्लास में 4 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं.
कौन उठा सकता है फायदा
11वीं क्लास में एडमिशन कराने के दौरान 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. अंतिम किस्त की बात करें तो 12वीं में 6,000 रुपये की की राशि दी जाती है. बालिका की उम्र 21 हो जाती है तो इस योजना के तहत बेटियों को 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है. यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जाती है, जिसका नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladali Lakshmi Yojana) है. यह मध्य प्रदेश के निवासियों को ही लाभ दिया जाता है.
योजना में कैसे करें अप्लाई
योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ और अन्य दस्तावेज होने चाहिए. इन दस्तावेजों के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत फॉर्म भरकर आंगनवाडी कार्यकर्ता को जमा करना होगा. फॉर्म आप ladlilaxmi.mp.gov.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. पूरे दस्तावेज सबमिट नहीं करने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.