(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Government Yojana: बिजनेस के लिए कम पड़ रही रकम, सरकार किसानों को दे रही बड़ा अमाउंट! जानें कैसे उठाएं लाभ
Government Yojana: सरकार इस सरकारी योजना के तहत किसानों को बिजनेस के लिए लोन देती है. आइए जानते हैं इसके लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे.
अगर आप किसान हैं और एक कारोबार शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बता दें कि सरकार आपको एक योजना के तहत बड़ा अमाउंट देती है, जिसकी मदद से आप अपना कारोबार तो शुरू कर सकते ही हैं. साथ ही अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पैसों का निवेश भी कर सकेंगे. हालांकि यह अमाउंट सिर्फ लघु उद्योग करने वाले लोगों को दी जाती है.
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है. यह पैसा किसानों को पशुपालन कारोबार शुरू करने के लिए देती जाती है. इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का अमाउंट दिया जाता है, जो आपको कम ब्याज पर दिया जाता है. आइए जानते हैं कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है.
किसे मिलेगा लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Haryana Pashu Kisan Credit Card) योजना को हरियाणा सरकार की ओर से चलाया जाता है. इसके तहत किसान लोन लेकर पशु खरीद सकते हैं और पशुपालन के कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं. साथ ही अगर पहले से ही पशुपालन का कारोबार है तो इसे और बड़ा कर सकते हैं. हालांकि इसका लाभ सिर्फ हरियाणा के निवासियों को ही दिया जाता है.
किसे कितनी मिलेगी रकम
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1,60,000 रुपये की न्यूनतम और अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है. भैंस के लिए 60,249 रुपये, भेड़ और बकरी के लिए 4,063 रुपये और सूअर के लिए भी 16,327 रुपये की रकम दी जाती है. इसका लाभ लेने के लिए नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं. बैंक में जाकर आवेदन करना होगा. साथ ही कुछ दस्तावेज भी देने जरूरी हैं.
किन फॉर्म की आवश्यकता
बैंक में फॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड आदि देना होगा. बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करने के बाद 15 दिनों में लोन अप्रूव कर देंगे. इसके लिए आपको पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा.
यह भी पढ़ें
Indian Railways: साइकिल से भी धीमी गति से चलती है ये ट्रेन, 46 किलोमीटर जाने में लगते हैं 5 घंटे