Government Schemes: अब AI देगा तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी, जानें कब से लागू होगी ये सुविधा
Government Schemes: ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ट प्लेटफॉर्म सभी लोगों को उन सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा, जो उनके लिए ही बनाई गई हैं.
केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाई जाती हैं, इन योजनाओं का मकसद जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना और उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करना होता है. हालांकि कई लोगों को ज्यादातर योजनाओं के बारे में जानकारी ही नहीं होती है, ऐसे में वो पात्र होते हुए योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे तमाम लोगों के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, उनकी इस परेशानी का हल अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निकालने वाला है.
आपके सामने होगी आपकी योजना
केंद्र सरकार की तरफ से एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जा रहा है, जिसके जरिए लोगों को उन योजनाओं को खुद ही पता चल जाएगा, जिनके लिए वो योग्य हैं. बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही हफ्तों में ये लॉन्च हो सकता है. इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद किसी भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए आपको गूगल पर नहीं भटकना होगा, साथ ही आप किसी भी तरह की योजना का लाभ उठाने से नहीं छूटेंगे.
ऐसे काम करेगा AI
इस एआई बेस्ड प्लेटफॉर्म को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इसमें सरकार के तमाम मंत्रालयों से जुड़ी हर योजना की जानकारी होगी. एक बार कोई इस प्लेटफॉर्म पर लॉगइन कर देगा तो उसे खुद ही पता चल जाएगा कि वो किन योजनाओं का हकदार है. अगर कोई पहले से एक योजना का लाभ ले रहा है तो उसे दूसरी योजना में आवेदन करने का सुझाव भी दिया जाएगा. कुल मिलाकर इस AI बेस्ड प्लेटफॉर्म का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं से जोड़ना है.
भारत सरकार लगातार एआई पर काम कर रही है और इसके लिए एक पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है, इससे मुमकिन है कि आने वाले समय में तमाम सरकारी विभागों में एआई का इस्तेमाल हो पाएगा. इसे एआई इंडिया मिशन का नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें - Fastag Rules: क्या है वन व्हीकल वन फास्टैग का नियम? इसका आप पर क्या पड़ेगा असर