गर्भवती महिलाओं के लिए बड़े काम की हैं ये चार योजनाएं, डिलीवरी होने पर आर्थिक मदद देती है सरकार
Pregnant Women Scheme: सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. अगर आपके परिवार में भी कोई महिला है तो उसे ये जानकारी दे सकते हैं.
Pregnant Women Govt Scheme: केंद्र सरकार की तरफ से देश के तमाम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. खासतौर पर महिलाओं और बेटियों के लिए कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ लिया जा सकता है. इन योजनाओं के तहत महिलाओं को कई तरह की मदद दी जाती है, जिसमें आर्थिक मदद सबसे ज्यादा होती है. आज हम आपको गर्भवती महिलाओं के लिए ऐसी चार योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका फायदा आपके परिवार की महिलाएं भी उठा सकती हैं.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) केंद्र सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जाती है. इसमें गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बैंक खाते में सीधे पांच हजार रुपये डाले जाते हैं, ये रकम दो किस्तों में मिलती है. दूसरे बच्चे के लिए भी ये लाभ महिलाएं ले सकती हैं.
जननी सुरक्षा योजना
अगर सरकारी अस्पताल में डिलीवरी होती है तो इस योजना के तहत मां बनने वाली महिला को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को 1400 रुपये दिए जाते हैं. इसके लिए बस सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना
ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में अक्सर बच्चे पैदा होने के बाद कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. यही वजह है कि ऐसे बच्चों को पोषण देने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाते हैं. इसके अलावा पौष्टिक आहार के लिए आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के तहत 1500 रुपये तक की मदद दी जाती है.
प्रसूति सहायता योजना
अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो सरकार की तरफ से यहां प्रसूति सहायता योजना चलाई जाती है. जिसमें रजिस्टर्ड श्रमिकों की पत्नियों को सरकार की तरफ से गर्भवती होने पर 16 हजार रुपये की मदद दी जाती है. ये पैसे दो किस्तों में दिए जाते हैं.
अब अगर आपके घर या फिर आसपास भी कोई गर्भवती महिला है तो उसे आप इन योजनाओं के बारे में बता सकते हैं. इससे बच्चे और मां को काफी मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें - चोर भी लौटा देगा आपका फोन, इस एक सेटिंग से बिना पासवर्ड नहीं हो पाएगा कभी ऑफ