Lucknow To Kerala IRCTC Tour: लखनऊ से केरल घूमने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को 7 दिन और 6 रातों में केरल के कोचीन, मुन्नार, ठेक्काडी और एल्लेपी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को घुमाया जाएगा. 47 हजार 200 रुपये में आईआरसीटीसी लखनऊ-कोयंबटूर की हवाई यात्रा, पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए एसी की गाड़ी, ठहरने के लिए होटल, नाश्ता, डिनर, इंश्योरेंस और टूर मैनेजर दे रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को अमेजिंग केरला (Amazing Kerala) नाम दिया है. यात्रियों को इंडिगो एयरलाइन की कंफर्ट श्रेणी में हवाई सफर कराया जाएगा.
ऐसे पूरा होगा यह टूर पैकेज
पहला दिन – लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह दस बजकर 05 मिनट पर हवाई यात्रा शुरू होगी. यह फ्लाइट शाम 04 बजकर 40 मिनट पर कोयंबटूर लैंड करेगी. यहां से सभी को होटल पहुंचाया जाएगा. रात के डिनर के बाद इसी होटल में आराम करना होगा.
दूसरा दिन – सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट करना है. इसके बाद नुन्ना के लिए प्रस्थान करना है. यहां से मुन्नार तकरीबन 160 किलोमीटर है. यह सफर पांच घंटे में पूरा होगा. मुन्नार होटल में चेक इन करने के बाद चेयप्पारा वॉटरफॉल ले जाया जाएगा. दोपोहर में म्यूजिम विजिट भी करवाया जाएगा. इसके बाद पुनर्जनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाये जाएंगे. रात के डिनर के बाद पूरी रात यहीं आराम करना है.
तीसरा दिन – सुबह नाश्ता करने के बाद एराविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला लेक, माट्टुपेट्टी धाम, इको प्वाइंट घुमाएंगे. इसके साथ ही बीच में आप ऑपिंग भी कर सकते हैं. शाम को डिनर के बाद रात का आराम यहीं कराया जाएगा.
चौथा दिन – सुबह नाश्ता और होटल चेकआउट करने के बाद ठेक्काडी के लिए जाएंगे. यहां होटल में चेक इन करने के बाद दोपहर में वोटिंग के लिए छोड़ दिया जाएगा. इसके बाद पेरियार वाइल्डलाइफ, सैंचुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन होते हुए होटल पहुंचेंगे. यहां डिनर के बाद आराम करने के लिए मिलेगा.
पांचवा दिन – नाश्ता करने के बाद सड़क मार्ग से अलेप्पी पहुंचेंगे. यहां हाउस वोट में चेकइन करवाया जाएगा. शाम को बीच घूमने और वोटिंग के लए पर्याप्त समय दिया जाएगा. रात के खाने के बाद रातभर एलेप्पी के हाउसवोट में ही आराम करना है.
छठवां दिन – सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट करके सड़क मार्ग से कोयंबटूर के लिए रवाना होंगे. कोयंबटूर में होटल चेकइन करने के बाद शाम को आदियोगी शिवा स्टैचू दिखवाया जाएगा. रात के खाने के बाद यहीं आराम करना है.
सातवां दिन – सुबह का नाश्ता करना के बाद होटल से चेकआउट करेंगे. इसके बाद कोयंबटूर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. जहां सुबह साढ़े 11 बजे से लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. लखनऊ पहुंचकर सभी यात्रा अपने-अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Railway Tour: देहरादून से अयोध्या-काशी-प्रयागराज का स्पेशल टूर, आईआरसीटीसी दे रहा है यह सुविधाएं
UTS App: टिकट की लंबी लाइन से चाहते हैं मुक्ति, रेलवे का यूटीएस एप आएगा बहुत काम