Greater Noida To Delhi Airport Metro: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो एक लाइफ लाइन का काम करती है. फिलहाल दिल्ली और दिल्ली के है आसपास के इलाकों में खूब बारिश हो रही है. पूरा यातायात ठप हो गया है. लेकिन दिल्ली मेट्रो अपना काम कर रही है. साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरूआत हुई थी. तब से लेकर अबतक दिल्ली मेट्रो का खूब विस्तार हुआ है.अब दिल्ली मेट्रो की कुल 12 लाइनें है.


जो कि 393 किलोमीटर में फैली हुई है. जिसपर करीब 288 मेट्रो स्टेशन है. इन बड़े क्षेत्र में होने के बावजूद अभी भी कई एरिया हैं. जहां अभी दिल्ली मेट्रो की सर्विस पूरी तरह से नहीं मिलती है. जैसे अगर किसी को ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जाना हो तो उसके लिए सीधी कनेक्टनिटी नहीं थी. लेकिन ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सीधी कनेक्टिविटी होने वाली है. चलिए जानते हैं इसके लिए क्या है प्लान. 


ग्रेटर नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट सीधी मेट्रो


दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के गुरूग्राम, नोएडा और गाजियाबाद इन शहरों में सफर करने वालो लोगों को सर्विस देती है. दिल्ली मेट्रो से आप इन शहरों में बड़ी आसानी से सफर कर सकते हैं. लेकिन अगर किसी को ग्रेटर नोएडा जाना हो तो. उसके लिए एक्वा लाइन से जाना होता है. एक्वा लाइन पर 21 स्टेशन यह लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है.


अब इस लाइन का विस्तार किया जा रहा है. अब सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक कनेक्टिविटी जोड़ी जाएगी. जिससे ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली से कनेक्टिविटी मिल जाएगी. और सीधे दिल्ली एयरपोर्ट भी जा सकेंगे. दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जरिए ग्रेटर नोएडा से सीधी दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हो जाएगी. तो वहीं ब्लू लाइन से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में सुविधा होगी. 


11.56 किलोमीटर किया जाएगा विस्तार 


एक्वा लाइन को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा अथॉरिटी द्वारा मिलकर प्लान तैयार किया गया है . इसमें 11.56 किलोमीटर विस्तार किया जाएगा. इसके लिए लगभग 2,254 करोड़ का खर्चा आएगा. उत्तर प्रदेश सरकारी इसके लिए 25% खर्च उठाएगी तो वही नोएडा अथॉरिटी 75%.   ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को एक्वा लाइन के विस्तार होने के बाद काफी सहूलियत होगी. पहले ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आने के लिए बहुत समय लग जाता था. लेकिन नई कनेक्टिविटी जुड़ने के बाद यात्रियों का समय और पैसे दोनों ही बचेंगे. 


यह भी पढ़ें: Traffic Challan: कितने तरह के होते हैं ट्रैफिक चालान? यकीनन नहीं जानते होंगे इसका जवाब