इस योजना में महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपये, जानें कैसे करना होगा आवेदन
Gruha Lakshmi Scheme: कर्नाटक सरकार ने पिछले साल महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है. जानें किन महिलाओं को मिलता है लाभ. क्या है योजना में आवेदन की प्रक्रिया.
Gruha Lakshmi Scheme: भारत सरकार देश में महिला सशक्तिकरण को खूब बढ़ावा दे रही है. सरकार समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयास कर रही हैं. खास तौर पर सरकार महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीमें भी लेकर आ रही है. ताकि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके और सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने राज्य में नई-नई योजनाएं लेकर आ रही.
कर्नाटक में भी पिछले साल सरकार ने महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है. जानें किन महिलाओं को मिलता है लाभ और कैसे किया जा सकता है इस योजना के लिए आवेदन.
महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपये
कर्नाटक सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. .यानी सालाना उन्हें 24 हज़ार रुपये मिलेंगे. बता दें इस योजना में परिवार की महिला मुखिया को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में पैसे पहुंचाए जाएंगे. इस योजना के तहत कर्नाटक में 1.11 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभ मिल चुका है. कर्नाटक सरकार का लक्ष्य है इस योजना के जरिए प्रदेश में महिलाओं के भरण पोषण की जिम्मेदारी पूरी करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना.
यह भी पढ़ें: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में कितनी बार अप्लाई कर सकता है एक छात्र, क्या इसमें भी तय है कोई लिमिट
इन महिलाओं को मिलेगा
कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना में उन महिलाओं को लाभ दिया जाता है. जो गरीब रेखा के नीचे और ऊपर जीवन यापन करती हैं. इसके साथ ही महिला के परिवार में कोई भी जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता हो. योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी लाभ दिया जाता है. इसके साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में सरकारी नौकरी करने वाले सदस्य हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम ड्यू भरना कितना सही, बाकी रकम पर कितना लगता है ब्याज?
कैसे करें अप्लाई?
जो महिलाएं गृह लक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहती हैं. वह चाहे तो ऑनलाइन योजना के लिए इस https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/index.html लिंक पर जाकर. ऑनलाइन आवेदन कर सकतीं हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर के भी योजना में आवेदन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन