Surat Railway Station Platform Closed: भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है. हर रोज भारत में 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री ट्रेन के जरिए ट्रेवल करके एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा और सुविधायुक्त होता है. तो भारतीय रेलवे इस सफर को और सुविधायुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. इसके लिए रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाता रहता है.
तो वहीं रेलवे स्टेशनों को और बेहतर और विकसित करने का काम करता रहता है. इसके लिए रेलवे को कई बार कुछ रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म्स को बंद करना पड़ता है. ताकि वहां विकास कार्य हो सकें. इसके चलते कई यात्रियों को परेशानी होती है. क्योंकि उस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गुजरने वाली कई ट्रेनों को शिफ्ट करना पड़ता है. हाल ही में रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म को 60 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
सूरत रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म 60 दिनों के लिए बंद
पश्चिम रेल जोन में आने वाले गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी 2025 से लेकर अगले 60 दिनों के लिए सूरत रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म को बंद कर दिया गया है. बता दें सूरत रेलवे स्टेशन पर एक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब बनाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं: PAN 2.0 से कैसे पकड़ में आएंगे डुप्लीकेट पैन नंबर, जालसाजों पर कैसे लगेगी लगाम?
इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास लेवल का बनाने के लिए विकसित किया जा रहा है. फिलहाल बता दें तो सूरत रेलवे स्टेशन पर कुल चार प्लेटफार्म है जिनमें से प्लेटफार्म नंबर 4 पर पुनर्विकास का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसे 8 जनवरी से खोल दिया जाएगा. अब प्लेटफार्म नंबर 2-3 को बंद करने के साथ ही प्लेटफार्म नंबर 4 को शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढे़ं: नए साल में किस दिन चलेगी नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन, कितने घंटे में पूरा कर लेगी यह सफर?
इतनी ट्रेनें कीं गईं शिफ्ट
सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 को बंद करने के बाद प्लेटफार्म 2 पर रुकने वाली अप लाइन 122 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, और प्लेटफार्म संख्या 3 पर रुकने वाली डाउन लाइन की 79 ट्रेनें 8 जनवरी के बाद से सूरत शहर के ही दूसरे रेलवे स्टेशन उधना स्टेशन पर शिफ्ट कर दी जाएंगी. 8 जनवरी के बाद से अगले 60 दिनों तक सूरत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 और 4 से ट्रेनें मिलेंगी.
यह भी पढे़ं: क्या EPFO 3.0 से पुराने संस्थानों का पीएफ भी निकल जाएगा, एक ही कार्ड से कैसे लिंक होंगी पुरानी कंपनियां?