चार लाख तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं, इस राज्य में छात्रों को मिल रहा है ये क्रेडिट कार्ड
Guruji Student Credit Card Yojana: झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना. इस योजना के तहत झारखंड सरकार छात्रों को
Guruji Student Credit Card Yojana: अलग-अलग राज्यों की सरकारेें अपने-अपने राज्यों के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. इनमें कुछ योजनाएं बुजुर्गों के लिए होती हैं. तो कुछ योजना महिलाओं के लिए होती हैं. तो कुछ खास तौरपर छात्रों के लिए होती है. भारत के बहुत से राज्यों में ऐसे कई छात्र हैं. जिनके माता-पिता अधिक पैसे वाले नहीं होते हैं. और इन छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. झारखंड राज्य में जिन छात्रों के पास उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पैसे नहीं है. अब उन्हें सरकार पैसे देगी. और इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं लिया जाएगाय झारखंड सरकार ने इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है. जिसमें छात्रों को चार लाख तक रुपए बिना किसी ब्याज के मिलेंगे. किस तरह से इसकी में लिया जा सकता है और लाभ. चलिए आपको बताते हैं क्या है यह योजना.
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसका नाम है गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना. इस योजना के तहत झारखंड सरकार छात्रों को 15 लाख रुपये तक का लोन पढ़ाई के लिए देगी. इस योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना है.
यह भी पढ़ें: पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए देनी होती है इतनी फीस, ये है आसान तरीका
यह योजना खास तौर पर राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चों के लिए लाई गई है. योजना में 15 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 4% की ब्याज दर से दिया जाएगा. और इसे चुकाने के लिए छात्रों को 15 साल का समय दिया जाएगा.
4 लाख का लोन बिना किसी ब्याज दर के
इतना ही नहीं अगर कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए कम पैसों का लोन लेना चाहता है. तो उसे इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं चुकाना होगा. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अगर कोई छात्र 4 लाख रुपये तक का लोन लेता है. तो उसे इस लोन को चुकाने के लिए ब्याज नहीं देना होगा. 0% के इंटरेस्ट पर यह लोन दिया जाएगा. बता दें इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के मूल निवासी ही ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ई-टिकट है और आईडी कार्ड भूल गए तो क्या ट्रेन से उतार देगा टीटी? जानें रेलवे का यह कानून
इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
इस योजना में लाभ लेने के लिए छात्रों के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है. जिनमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो.
इस तरह करें आवेदन
इस योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. जहां आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद मांगी गई जानकारी को सही से भरना होगा. सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड है तो खुद बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, बस करना होगा यह काम