Hajj Yatra Registration Process: हर धर्म के अलग-अलग पवित्र धार्मिक स्थल होते हैं. जहां लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा करने जाते हैं. इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है हज. हज यात्रा के लिए दुनिया से मक्का मदीना जाते हैं. भारत से भी हर साल श्रद्धालुओं की खूब तादाद इस पवित्र यात्रा के लिए जाती है. हज यात्रा के लिए भारत में आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होता है. तब जाकर ही आप यात्रा के लिए एलिजिबल हो पाते हैं.

  


हज यात्रियों को पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इसके साथ ही उन्हें संबंधित दस्तावेज जमा करने होते हैं. तब जाकर वह हज यात्रा पर जा पाते हैं. साल 2025 की हज यात्रा आवेदन देने की तारीख तय हो चुकी है. किस तरह करवाना है हज यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन. और किन लोगों को नहीं मिलेगा हज यात्रा पर जाने का मौका. चलिए आपको बताते हैं.  


इन लोगों को नहीं मिलेगा हज जाने का मौका


हज यात्रा पर जाने के लिए हर साल केंद्रीय हज कमेटी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को हज पहुंचाने का इंतजाम करती है. इसके लिए कुछ नियम कायदे भी तय किए गए होते हैं. पिछली बार जहां 70 साल से ज्यादा की उम्र के सीनियर सिटीजन जो हज पर गए थे. उन्हें खुद के साथ एक सहयोगी ले जाना अनिवार्य था. वहीं इस बार यह लिमिट 65 साल कर दी गई है. 


यानी अगर किसी 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को हज यात्रा पर जाना है. तो अपने साथ एक सहयोगी ले जाना होगा. अगर कोई 65 साल से ज्यादा का सीनियर सिटीजन बिना सहयोगी के जाना चाहता है. तो उसे यात्रा पर जाने का मौका नहीं दिया जाएगा.  इसके साथ ही हज यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट की वैलिडिटी 15 जनवरी 2026 तक होनी जरूरी है. इससे कम वैलिडिटी वालों को यात्रा का मौका नहीं मिलेगा.  


इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 


हज यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 09 सितंबर 2024 से शुरू होंगे. जो लोग हज यात्रा पर जाना चाहते हैं. उन्हें हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही यूपी हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in पर जाकर के भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. 


रजिस्ट्रेशन के साथ ही अपने सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ जमा कर देने हैं.  अगर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई समस्या या परेशानी आती है तो आप हज ई सुविधा केंद्र/हज सुविधा केंद्र मदरसा, एदारा-ए-शरिया से आप संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 दिन फ्री में अपडेट होंगी आधार कार्ड की डिटेल्स, इसके बाद लगने लगेंगे इतने रुपये