Haryana Happy Card Process: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं से देश के करोड़ों लोग लाभ उठाते हैं. केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. अक्सर लोगों के लिए ट्रैवलिंग काफी खर्चीली होती है. रोजाना दफ्तर आने जाने के लिए लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. 


इसका सबसे बड़ा नुकसान होता है गरीब लोगों को जो इतना कमा भी नहीं पाते, लेकिन आने-जाने में उनके काफी पैसे लग जाते हैं. दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बस फ्री की है. उसी की तरह अब हरियाणा सरकार ने भी हैप्पी कार्ड लांच किया है. जिससे लाभार्थी फ्री में बस यात्रा कर सकेंगे. चलिए जानते हैं कैसे बनवाया जा सकता है हैप्पी कार्ड. क्या है इसके लिए प्रोसेस. 


क्‍या है हैप्‍पी कार्ड स्कीम?


साल 2024 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है. हैप्पी कार्ड धारक हरियाणा रोडवेज के तहत 1000 किलोमीटर तक फ्री में यात्रा कर सकते हैं. योजना के तहत 22 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा.  


कैसे बनावएं हैप्पी कार्ड?


हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदक को हरियाणा रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइटhttps://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन को 'apply happy card' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.  इसके बाद परिवार पहचान पत्र का नंबर दर्ज करना होगा. और इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा. फिर 'send otp to verify' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपके पूरे परिवार की जानकारी आ जाएगी. 


आपको फैमिली के जिस मेंबर का हैप्पी कार्ड बनवाना है. उसे सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डालना होगा और कैप्चा भरने के बाद 'send otp' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आप हैप्पी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को कंप्लीट कर पाएंगे आप का हैप्पी कार्ड बन जाएगा 


कौन-कौन कर सकता है आवेदन


हरियाणा सरकार यह खास तौर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है. इस योजना के तहत सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों को लाभ देती है जिनकी सालाना पारिवारिक आय एक लाख रुपये या फिर उस काम है. इस हैप्पी कार्ड स्कीम के तहत हरियाणा में अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज में हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा करने दी जाती है. 


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फंसा हुआ है कोई अपना तो कैसे करें उसकी मदद? यहां जानें सब कुछ