दिल्ली से कितनी अलग होगी हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा में महिलाओं के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना का ऐलान शुरू किया गया है. जानें दिल्ली की महिला समृद्धि योजना से कितनी अलग है यह लाड़ो लक्ष्मी योजना.

Lado Lakshmi Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. सराकर की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. इनमें से कई योजनाएं महिलाओं के लिए होती है.
जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाई जाती है. देश के कई राज्यों में महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए चलाई जा रही हैं. हाल ही में इसमें एक राज्य का नाम और जुड़ गया है. हरियाणा में भी अब महिलाओं को हर महीने आर्थिक लाभ दिया जाएगा. इसके लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना का ऐलान शुरू किया गया है. जानें दिल्ली की महिला समृद्धि योजना से कितनी अलग है यह लाड़ो लक्ष्मी योजना.
हरियाणा की महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये
हरियाणा सरकार ने अपने बजट में प्रदेश की महिलाओं के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना का ऐलना किया है. बता दें 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में हरियाणा में सरकार बनने के बाद इस योजना को लागू करने का वादा किया था. 2025 के बजट में सरकार ने योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढे़ं: होली पर यूपी की इन महिलाओं को नहीं मिला मुफ्त गैस सिलेंडर, तुरंत करें ये काम
इस योजना के लिए सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए 5000 करोड़ रुपये के बजट काफी प्रावधान कर दिया है. बता दें लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की इस योजना से प्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा होगा. अप्रैल के महीने से सरकार इस योजना को लागू करने की तैयारी में हैं.
दिल्ली की योजना से कितनी अलग हरियाणा की योजना?
बता दें 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है. दिल्ली में भी भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए योजना लागू करने का ऐलान किया था. जिसे शुरू कर दिया गया है. दिल्ली की भाजपा सरकार की ओर दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना लागू हो चुकी है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
यह भी पढे़ं: इन किसानों को नहीं मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जान लीजिए क्या है ये नियम
वहीं हरियाणा की लाड़ो लक्ष्मी योजना की बात की जाए तो उसमें 2100 रुपये दिए जाएंगे. यानी दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की महिलाओं को हरियाणा सरकार ओर से ज्यादा लाभ दिया जा रहा है. इसका हरियाणा की लाड़ो लक्ष्मी योजना की पात्रताएं दिल्ली की महिला समृद्धि योजना की पात्रताओं से थोड़ी अलग हैं. लेकिन दोनों ही योजना में उम्र का क्राइटेरिया समान है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों पर आने वाली है बड़ी आफत! तुरंत कराएं ये काम, वरना नहीं मिलेगा अनाज
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
बता दें हरियाणा सरकार की लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की सिर्फ उन्हीं महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. जिनके पास बीपीएल कार्ड यानी गरीब रेखा से नीचे जीवन जीने वाला राशन कार्ड है. जिन महिलाओं के पास यह कार्ड नहीं होगा. उन्हें इस योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
