जब व्यक्ति अपनी जवानी छोड़कर बुढ़ापे में प्रवेश करता है तो उसे कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर मामलों में लोग बुढ़ापे में और सेंसिटिव हो जाते हैं, जिसके बाद बीमारियों के इलाज का मोटा खर्चा भी उनके कंधों पर आन पड़ता है. बढ़ती महंगाई के चलते लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते इसलिए वो हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ रुख करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल पैदा होता है कि क्या 70 साल के बाद भी कोई शख्स अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा सकता है? आज हम आपको बताएंगे कि 70 साल की उम्र के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस हो सकता है या नहीं.


क्या 70 साल की उम्र के बाद भी हो सकता है हेल्थ इंश्योरेंस?


जब आपके माता-पिता बुढ़ापे को पहुंचते हैं तो उन्हें हेल्थ से संबंधित कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह एक ऐसी उम्र होती है जहां पर बीमारियां इंसान को आसानी से घेर लेती हैं ऐसे में स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनियां भी बुजुर्गों का बीमा करने से अपने हाथ पीछे खींच लेती है. इसी कारण से इलाज करवाना लोगों को भारी पड़ जाता है. लेकिन अब सरकार ने बीमा नियमों में बदलाव करते हुए बुजुर्गों के स्वास्थ्य बीमा को एक नई दिशा दी है. मार्केट में मौजूद कई सारी बीमा कंपनियां 65 साल तक के बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज प्रदान करती है. लेकिन अब कई सारी कंपनियां है जो वरिष्ठ नागरिकों को 55 से 80 वर्ष तक की आयु में स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवा रही है तो वहीं कई सारी कंपनियों में स्वास्थ्य बीमा लेने की उम्र 46 से 70 साल के बीच तक है. अगर समय समय पर बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराते रहें तो यह 80 साल के बाद तक का भी आपको कवरेज दे सकती है.


यह भी पढ़ें: भारत में नमो भारत रैपिड रेल शुरू, किराए से लेकर स्पीड तक जानें हर चीज के बारे में


सरकार भी दे रही है सुविधा


हाल ही में नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि हमारी सरकार ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत 70 साल से ज्यादा की उम्र वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. सरकार ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि इस योजना से साढ़े चार करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे जिनमें 6 करोड़ बुजुर्ग नागरिक शामिल हैं. इस योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना के तहत दिया जाएगा जिसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये तक की सीधी स्वास्थ्य सहायता दी जाएगी.






यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर इन महिलाओं को मिलेगा खास तोहफा, खाते में आएंगे 10 हजार रुपये