Health Insurance Tips: स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसी वजह से अनचाही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में आने वाले खर्चे से बचने के लिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि इलाज के खर्चों से बचा जा सके. भारत में बहुत सी कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड करवाती हैं. जो अलग-अलग कवर के साथ होते हैं.
आपको किस तरह का हेल्थ इंश्योरेंस चाहिए यह जानना भी जरूरी होता है. इसीलिए जब इंश्योरेंस ले रहे हो तो आपको कुछ बातों को खास ध्यान रखना होता है. ताकि क्लेम के वक्त आपको मुश्किल का सामना न करना पड़े. चलिए आपको बताते हैं हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता.
कौनसी बीमारियां कवर होती हैं यह पता कर लेना जरूरी
हेल्थ इंश्योरेंस लेने का एक सबसे जरूरी मकसद यही होता है कि बीमारी के वक्त इलाज में जो अनचाहा खर्चा होता है. उसका बोझ आपकी जेब पर ना पड़ सके. जब आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हों. तो आपको इस बात का पता कर लेना चाहिए के आपको किन-किन बीमारियों का कवर मिल रहा है. क्योंकि अगर आप इस बात को पता नहीं करते हैं और जब आप इंश्योरेंस लेते हैं और फिर आपको कोई बीमारी होती है.
लेकिन जब आप उसका क्लेम करते हैं. तो कंपनी की ओर से आपके क्लेम को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता है कि वह बीमारी तो आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर ही नहीं होती. ऐसे में आपको अपनी जेब से पैसे देने पड़ सकते हैं. इसीलिए बेहतर यही है हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त ही आप इस बात का पता कर लें कि किन बीमारियों का कवर मिलेगा और कौन सी बीमारी का इलाज आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर नहीं की जाएगी.
यह भी पढे़ं: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मात्र इतने साल में बन जाएंगे लखपति
कोई जानकारी ना छुपाएं
हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको अपनी सारी मेडिकल कंडीशन के बारे में बताना होता है. उसी के आधार पर आपको हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है. लेकिन अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त किसी जानकारी को छुपा लेते हैं. और वह जानकारी बाद में निकलकर सामने आती है. तो फिर ऐसी स्थिति में आपको नुकसान हो सकता है. कंपनी आपके क्लेम को भी रिजेक्ट कर सकती है. इसीलिए ऐसा बिल्कुल ना करें.
यह भी पढे़ं: इन किसानों की अटक सकती है अगली किस्त के पैसे, जल्द से जल्द पूरे कर लें ये काम
कंपेयर करके लें इंश्योरेंस
भारत में बहुत सी कंपनी आपको हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड करवाती हैं. तो बेहतर यही है कि आप अलग-अलग कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस को कंपेयर करके देखें. कौन सी कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. किसी कंपनी प्रीमियम ज्यादा हो सकता हैं. लेकिन वहीं दूसरी कंपनी में आपको उससे कम प्रीमियम में उतनी ही सुविधाएं मिल जाती है.
यह भी पढे़ं: ट्रेन जाने से कुछ घंटे पहले भी मिल सकती है कंफर्म सीट, जानें कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ