Health Insurance Tips: स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है.  बीमारियों में लोगों की जमा पूंजी का अच्छा खासा हिस्सा चला जाता है. इसीलिए बहुत से लोग पहले ही अचानक से आई बीमारियों से बचने का बंदोबस्त करके चलते हैं. कई लोग इसके लिए पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं. ताकि बीमारियों और अनचाहे मेडिकल खर्चों से बच सकें.


लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस में कहीं ऐसी बातें होती हैं. जो आपको पहले ही जान लेना जरूरी होती हैं. नहीं तो बाद में आपको फिर नुकसान हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं  हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको किन चीजों पर खासा ध्यान देना होता है. ताकि क्लेम के समय दिक्कत न हो.


कवरेज और बेनेफिट्स के बारे में करें पता


जब किसी बीमा कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी लें तो सबसे पहले आप यह जरूर चेक करें कि उसमें आपको क्या कवरेज मिल रही है और क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं. कवरेज कितनी मिल रही है इस बात को पता करने के लिए आपको पॉलिसी को काफी बारीकी से पढ़ना होता है. उसमें बताया गया होता है कि आपको किस तरह के ट्रीटमेंट का कवर मिलेगा. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के लिए क्या पैरामीटर होंगे. दवाओं का खर्चा कवरेज में शामिल होगा या नहीं. और डिडक्टेबल्स तो इसके साथ ही आउट ऑफ़ पॉकेट पेमेंट लिमिट के बारे में भी आपको पता कर लेना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: सुभद्रा योजना में इन महिलाओं को मिलेंगे 10000 रुपये, जानें कहां करना होगा आवेदन?


हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स नेटवर्क के बारे में जान लें


हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आजकल लोगों को कैशलैस ट्रीटमेंट की फैसिलिटी देती है. इसके लिए अलग-अलग अस्पताल और हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स के साथ उनका टाई अप होता है. आप यहां इलाज करवाते हैं तो इनका सीधा बिल इंश्योरेंस कंपनियों के पास ज्यादा है. तो इसलिए आपको पता कर लेना चाहिए कि आपका नेटवर्क में कौन-कौन से अस्पताल शामिल हैं. क्या इसमें अच्छे अस्पताल शामिल हैं या फिर सामान्य अस्पताल ही शामिल है यह जानकारी जरूर ले लें. 


यह भी पढ़ें: दिवाली मनाते वक्त हादसा हो जाए तो काम आएंगे ये नंबर, तुरंत कर लें नोट


कस्टमर सर्विस और सपोर्ट को जाचें


जब आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लें तो उस बीमा कंपनी के कस्टमर सर्विस और सपोर्ट के बारे में जांच करना बेहद जरूरी है.  क्योंकि कई बार देखा गया है कि कुछ मामलों पर कंपनियों की ओर से  पॉलिसी होल्डर को कोई सहायता नहीं दी जाती और हाथ खड़े कर दिए जाते हैं. इसीलिए पहले आप कंपनी की कस्टमर केयर सर्विस और सपोर्ट की हिस्ट्री जरूर चेक करें. इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहां कंपनी के बारे में रिव्यू देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: पटाखों से बिजली की लाइन में आग लग जाए तो क्या करें? जान लें काम की बात