हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस इलाज के दौरान आपको काफी फायदा देता है. हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान. जरा सी गलती से आपको हो सकता है अच्छा खासा नुकसान.
![हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान health insurance tips keep these things in mind while taking health insurance हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/e789266999ad528489cf9763bc929b651725182268664907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Insurance Tips: जिंदगी अनिश्चितताओं भरी होती है. कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. कब एक अच्छे खासे आदमी को कोई बीमारी घेर ले. कब किसी के साथ कोई हादसा हो जाए कुछ नहीं पता. अचानक से किसी के बीमार हो जाने पर या कोई हादसा हो जाने पर इलाज के लिए लोगों को अच्छी खासी रकम खर्चनी पड़ती है. इसमें कई बार लोगों की काफी सेविंग्स चली जाती है.
बहुत से लोग अचानक से पड़ने वाले इस आर्थिक बोझ से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस आपको इस तरह के मौकों पर मोटे खर्च से बचा लेता है. और आपकी बीमारी के या अन्य किसी इलाज के समय काफी आर्थिक मदद करता है. हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त आपको रखना चाहिए कुछ बातों का ध्यान नहीं तो फिर हो सकता है नुकसान.
कवरेज के बारे में जान लें
जब आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे होते हैं. तो आपको इस बात को पता कर लेना बेहद जरूरी होता है कि आप जो इंश्योरेंस ले रहे हैं. उसमें आपको कितनी कवरेज मिलेगी और क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे. यानी उस हेल्थ इंश्योरेंस के अंदर कौन-कौन सी बीमारी कवर होगी. और साथ ही आपको इलाज के दौरान क्या-क्या सुविधा दी जाएगी. यह सब पता कर लेना जरूरी होता है.
तो इसके अलावा जब आप अस्पताल में भर्ती होंगे. तो कवरेज में कौन सी दवाई शामिल होंगी. किन दवाइयां के पैसे आपको खुद देने होंगे. तो इसके साथ ही आउट ऑफ पॉकेट पेमेंट के बारे में पता कर लेना जरूरी है. नहीं तो फिर बाद में नुकसान होता है.
पढ़ें पूरी शर्तें और नियम
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले आपको उससे जुड़ी शर्तों और नियमों को अच्छे से पढ़ लेना जरूरी होता है. क्योंकि हो सकता है कोई बात आपको बताई ना गई हो. लेकिन इंश्योरेंस के टर्म में वह चीज़ लिखी हो. और आप उसे नजर अंदाज कर दें, तो आपको मुश्किल हो सकती है.
अपनी सही जानकारी दें
हेल्थ इंश्योरेंस लें तो हमेशा कंपनी को अपने मेडिकल रिकॉर्ड के बारे में सही जानकारी दें. क्योंकि अगर आप इलाज के बाद क्लेम करते हैं. और कंपनी को पता चल जाता है आपने गलत जानकारी दी है. तो फिर कंपनी आपको क्लेम देने से मना कर सकती है. ऐसे में आपकी परेशानी बढ़ जाएगी.
कंपेयर करें फिर लें इंश्योरेंस
हेल्थ इंश्योरेंस देने के लिए बहुत सी कंपनियां मौजूद है. इसीलिए जब भी आप हेल्थ इंश्योरेंस लें तो कम से कम तीन-चार कंपनियों को अच्छे से कंपेयर कर लें. उनकी सभी पॉलिसीज को अच्छे से देख लें उसके बाद ही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है.
यह भी पढ़ें: किसान योजना की 18वीं किस्त पाने के लिए, करने होंगे ये तीन काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)