Diseases Not Covered In Health Insurance: जिंदगी बड़ी अनिश्चितताओं भरी होती है. यहां कब क्या हो जाए. कब किसको कौन सी बीमारी हो जाए. कुछ भी कहा नहीं जा सकता. बीमारियों में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. इसीलिए लोग पहले से ही भविष्य में होने वाली इस तरह की परेशानियों के लिए तैयार रहते हैं. बहुत से लोग पहले ही अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं.


जिसके चलते भविष्य में अगर इस तरह की कोई परेशानी आती है. तो उन पर इलाज के खर्च का बोझ नहीं आता. लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर इलाज में होने वाले खर्च की टेंशन से दूर हो जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि हेल्थ इंश्योरेंस के तहत सभी बीमारियां कवर नहीं होती. कुछ बीमारी ऐसी भी हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे से बाहर होती हैं. चलिए इन बीमारियों के बारे में आपको बताते हैं. 


हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं होती है बीमारियां


कोई भी जब हेल्थ इंश्योरेंस लेता है. तो उसके मन में हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त यह ख्याल होता है कि अब उसे भविष्य में अगर कोई बीमारी होती है. तो अपनी जेब से इलाज के लिए पैसे नहीं देने होंगे. लेकिन यह बात एक हद तक ही सही है. क्योंकि  कुछ ऐसी बीमारियां ऐसी भी होती हैं. जो हेल्थ इंश्योरेंस के अंदर कवर नहीं होती. अगर किसी को कोई जन्मजात बीमारी होती है. या फिर कोई जेनेटिक बीमारी होती है तो इस तरह की बीमारियां हेल्थ इंश्योरेंस कवर के दायरे में नहीं आते हैं. 


वहीं अब बहुत से लोग अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं. जिनमें लिप ऑगमेंटेशन, राइनोप्लास्टी और बोटोक्स जैसी सर्जरी शामिल है. अगर इन सर्जरी के चलते कोई हेल्थ प्रॉब्लम होती है. तो वह हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं होगी. अगर कोई बहुत शराब पीता है, सिगरेट पीता है या फिर ड्रग्स लेता है और इसके चलते उसे कोई बीमारी होती है. तो वह भी हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं की जाती 


पहले से मौजूद बीमारियां


हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा उन बीमारियों को भी कवर नहीं किया जाता. जो पॉलिसी लेने के 30 दिन के भीतर ही हो जाती है या फिर पॉलिसी लेने के दौरान ही जिनके लक्षण दिखाई देते हैं. क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिव होने के लिए एक वेटिंग पीरियड होता है. उससे पहले अगर कोई बीमारी होती है तो वह इंश्योरेंस में कर नहीं होती.  


खुद से पहुंचाई गई चोट


अक्सर लोग हाथ काट लेते हैं. सुसाइड करने के लिए छत से कूद जाते हैं या फिर और भी तरीके आजमाते हैं. और इस दौरान शरीर को बहुत नुकसान होता है. लेकिन आपको बता दें खुद के द्वारा खुद को पहुंचाई गई किसी प्रकार की चोट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं की जाती. 


यह भी पढ़ें: लोगों को मिली बड़ी सहूलियत, IRCTC से भी मिलेगा दिल्ली मेट्रो का टिकट- जान लें पूरा प्रोसेस