Learning Licence Tips: अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) है तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. वरना, आपको चालान के तौर पर मोटी राशि देनी पड़ सकती है. दरअसल अगर आप लर्निंग लाइसेंस के साथ अकेले गाड़ी चलाते हैं, तो आपका चालान (Challen) कट सकता है. इसके बाद आपको 540 रुपए तक का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही अगर आपकी लर्निंग लाइसेंस की वैधता (Validity) खत्म हो जाती है, तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपको चालान कर सकती है.


लर्निंग लाइसेंस की वैधता कितनी होती है?


इसके अलावा लाइसेंस होने के बाद भी अगर आप वन वे सड़क पर जाते हैं, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करते हैं, या ओवर स्पीडिंग (Over Speeding) करते हैं, तो आपको चालान काटा जा सकता है. साथ ही आपको ध्यान रखना होगा कि गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना जरूरी है, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली की महिलाओं के खाते में कब बजेगी एक हजार वाली घंटी? जान लीजिए जवाब


वहीं, लर्निंग लाइसेंस की वैधता 180 दिन (6 महीने) होती है. इस अवधि के भीतर आपको स्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Train Cancelled: रेलवे ने मार्च 2025 तक कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें, भूलकर भी इनके हिसाब से न बनाना ट्रैवल प्लान


लर्निंग लाइसेंस के बाद स्थायी लाइसेंस कैसे बनाएं?


अगर आप लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)के बाद स्थायी लाइसेंस (Permanent License) बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको परिवहन सारथी पोर्टल (Transport Sarathi Portal) पर जाकर आवेदन करना होगा. अगर आप टेस्ट पास करते हैं तो आपका लाइसेंस आपके पते पर भेज दिया जाता है, लेकिन इससे पहले आपको टेस्ट पास करना होगा. वरना, आप लाइसेंस से वंचित रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


आधार कार्ड में क्या घर बैठे करवा सकते हैं अपनी फोटो चेंज? जान लीजिए नियम