Help Your Closed Ones In Bangladesh: बांग्लादेश में इन दिनों हिंसा का दौर जारी है. आरक्षण विरोध में शुरू हुए आंदोलन ने अब रुख बदल लिया है बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात इतने बुरे हो चले हैं कि वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा है. आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आई है. अनुमान के मुताबिक बांग्लादेश की हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. 


भारत से भी बहुत से लोग बांग्लादेश गए हुए हैं कई लोग जब की तलाश में तो कई लोग पढ़ाई के सिलसिले में बांग्लादेश में मौजूद है. कई लोग इस संसार से बचकर बांग्लादेश से वापस आ चुके हैं तो अभी भी कुछ लोग वहां फंसे हुए हैं. ऐसे में अगर आपका रिश्तेदार या कोई नजदीकी जान पहचान वाला बांग्लादेश में फंसा है तो आप उसकी मदद कर सकते हैं किस तरह चलिए आपको बताते हैं. 


विदेश मंत्रालय से ले सकते हैं मदद


सामान्य तौर पर भारत के जितने भी नागरिक विदेश में रहते हैं या विदेश में काम करते हैं. अगर वह किसी मुसीबत में फंस जाते हैं. तो ऐसे में भारत का विदेश मंत्रालय है उनकी मदद करता है. लेकिन कभी कभार दंगों की या युद्ध की स्थिति में जब इंटरनेट और फोन सर्विस बंद हो जाती है, तो ऐसे में विदेश में रहने वाले लोगों को मदद मांगना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इन दोनों बांग्लादेश में हो रहा है. जहां कोटा सिस्टम के विरोध में चलते दंगे भड़क गए हैं.


और इस वजह से बांग्लादेश सरकार ने देश में कई जगह इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. अगर आपका कोई जान पहचान का या कोई करीबी रिश्तेदार बांग्लादेश में फंसा हुआ है तो ऐसे में आप भारत के विदेश मंत्रालय से मदद की मांग कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो भारतीय विदेश मंत्रालय के मदद पोर्टल madad.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.  आप इस पोर्टल के जरिए पूरी स्थिति के बारे में बता सकते हैं. 


 ऑफिस जाकर के भी हो सकता है काम


अगर आप पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत नहीं कर पा रहे हैं या मदद की मांग नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप विदेश मंत्रालय के दफ्तर जाकर के भी उन्हें इस बारे में सूचित कर सकते हैं. हालांकि आपको बता दें विदेश में दंगों की स्थिति पर भारत सरकार खुद से ही अपने नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए काम कर रही होती है. ऐसे में सरकार भी आपको रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दे सकती है. अगर आप चाहें तो ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी मदद की मांग कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: मुद्रा लोन पाने के लिए क्या करना होगा, किन लोगों को मिलता है इसका फायदा?