Discount On Hotel Booking: भारत में मानसून के मौसम में बहुत से लोग घूमने जाते हैं. और इसका मौसम का आनंद उठाते हैं. ज्यादातर लोग इस मौसम में पहाड़ी राज्यों में घूमने जाते हैं. लेकिन इस साल मानसून में इन राज्यों में कुछ ज्यादा बारिश हुई है. जिस वजह से टूरिस्ट्स की संख्या काफी कम हुई है. वहीं बात की जाए हिमाचल प्रदेश की तो वहां इस साल बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है.


जिस वजह से सैलानियों की संख्या इस बार पिछली कुछ सालों के मुकाबले काफी कम रही. लेकिन अब जब स्तिथि सामान्य हो चली है. तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैलानियों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान किया है. अब अगर कोई हिमाचल घूमने जाता है. तो उसे मिलेगा बंपर डिस्काउंट.  


होटलों पर मानसून डिस्काउंट को बढ़ाया गया


हिमाचल के पर्यटन विकास निगम ने होटल में चल रहे मानसून डिस्काउंट को 13 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. अब इस दौरान कोई भी सैलानी हिमाचल प्रदेश घूमने जाता है. तो उसे होटल बुकिंग पर 40% तक का डिस्काउंट मिल सकेगा. बारिश के चलते हैं हिमाचल प्रदेश में बहुत से टूरिस्ट नहीं जा पा रहे थे. लेकिन फिलहाल मौसम सही होने के चलते अब सैलानियों की चहल-पहल काफी बढ़ गई है. 


यह भी पढ़ें: तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम


हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने 35 होटल में बुकिंग पर पहले से डिस्काउंट ऑफर चला रखा था. यह डिस्काउंट 15 जुलाई से चल रहा है जो 20 से 40 फीसदी तक तक मिल रहा है. लेकिन मौसम के माहौल ने हिमाचल प्रदेश में इस दौरान सैलानियों की संख्या को कम रखा. हिमाचल पर्यटन निगम ने अब इस डिस्काउंट को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. यानी 30 सितंबर तक अगर कोई शिमला जाता है. तो उसे होटल बुकिंग पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में मुफ्त मिलते हैं कंडोम, जानें एक बार में कितने ले सकते हैं आप?


क्या है शिमला घूमने का सही समय?


समान तौर पर लोग शिमला में बर्फबारी के दौरान जाते हैं. इसी वजह से जुलाई अगस्त में वहां टूरिज्म कम देखने को मिलता है. लेकिन जैसे-जैसे ठंड का मौसम आने लगता है. सैलानियों की भीड़ भी शिमला में दिखाई देने लगती है. अगर आप भी शिमला में घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो आप सितंबर से नवंबर के बीच में घूम सकते हैं. अगर आप 30 सितंबर तक जाते हैं. तो आपको मानसून डिस्काउंट का फायदा भी मिल जाएगा. हालांकि अगर आपको बर्फ देखने का शौक है. तो फिर आप दिसंबर से फरवरी तक का प्लान बना सकते हैं. इस दौरान शिमला में अच्छी बर्फबारी होती है. जिसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. 


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में 99 रुपये में मिलेगा शराब का हर ब्रांड, जानें कितनी बोतल यूपी ला सकते हैं आप?