Holi Mobile Safety Tips: आज यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली की धूम है. सभी लोग होली का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है. इस दिन सब लोग मिलकर अपने जान पहचान वालों, अपने दोस्तों, परिवार वालों, रिश्तेदारों के साथ मिलकर रंग गुलाल लगाते हैं. इसके बाद होली पर खासतौर पर बने पकवान भी खाते हैं. कुछ लोग पानी में रंग घोलकर होली खेलते हैं.


आज के दौर में सभी लोग अपना मोबाइल हर वक्त साथ रखते हैं. और होली के वक्त मोबाइल साथ रखने पर उसमें पानी और रंग लगने का खतरा रहता है. जिससे फोन खराब हो सकता है. इसीलिए आपको होली खेलने जाने से पहले मोबाइल के लिए पहले ही बंदोबस्त कर लेना चाहिए. चलिए आपको बता दें कुछ टिप्स जो आपके फोन को रंग और पानी से बचा के रखेंगी. 


मोबाइल को रखें वॉटरप्रूफ कवर में


अगर आप बाहर होली खेलने जा रहे हैं. और अपने साथ मोबाइल ले जा रहे हैं. तो आपको पहले उसकी सेफ्टी का बंदोबस्त लेना चाहिए. नहीं तो फिर आपको नुकसान हो सकता है. सेफ्टी के लिए मोबाइल को आप एक वॉटरप्रूफ कवर में रख सकते हैं. मार्केट में आजकल इस तरह के बहुत से कवर मिलते हैं. जिनमें आप मोबाइल को पैक करके रख सकते हैं. कवर को आपके गले में टांग सकते हैं. या पॉकेट में रख सकते हैं. इससे न तो मोबाइल में रंग लगता है और ना ही इसमें अंदर पानी जाता है. आपका मोबाइल पूरी तरह से सेफ रहता है.



 


यह भी पढे़ं: बेटी की शादी में सरकार से मिलता है 20 हजार का शगुन, कमाल की है यूपी सरकार की ये योजना


प्लास्टिक शीट भी कर सकते हैं यूज


और आप कवर नहीं ले पाए हैं. और बाहर सारी दुकानें बंद है. तो आप घर से ही कोई प्लास्टिक की शीट या पाॅलीथिन भी उठा सकते हैं. और उसमें मोबाइल को रख सकते हैं. इसके बाद आप उसे चारों तरफ से टेप लगाकर चिपका सकते हैं. प्लास्टिक की सीट में मोबाइल पैक रहेगा तो ना तो इसके अंदर पानी जाएगा और ना ही इसमें रंग लग पाएगा. ध्यान रहें मोबाइल पर सीधे टेप नहीं चिपका देना है. पहले सीट या पाॅलीथिन लगानी है फिर टेप चिपकाना है.  


यह भी पढे़ं:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक कई ट्रेनें कैंसिल, चेक कर लें पूरी लिस्ट


ईयरबड्स और इयरफोंस का कर सकते हैं इस्तेमाल 


होली पर अक्सर दोस्त, रिश्तेदार और जान पहचान वाले विश करने के लिए कॉल करते हैं. अगर आप होली खेल रहे हैं. और किसी के कॉल आ रहा है. तो बार-बार फोन निकलने से आपका फोन खराब हो सकता है. ऐसे में आप ईयरबड्स और इयरफोंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका फोन जेब में रहेगा तो सेफ रहेगा.


यह भी पढे़ं: होली पर दिल्ली की महिलाओं को मिलने वाला था मुफ्त सिलेंडर, जानें क्या है अपडेट