होली के मौके पर नहीं मिल रहा है ट्रेन का कंफर्म टिकट? अब इस तरीके से करें बुक
Holi Special Train Booking: होली पर कर रहे हैं टिकट बुक लेकिन नहीं मिल रही कंफर्म सीट. तो इन तरीकों से करें टिकट बुक. बढ़ जाएगी कंफर्म सीट मिलने की संभावना.

Holi Special Train Booking: मार्च का महीना चल रहा है. मार्च के महीने में होली का त्यौहार आने वाला जिसके अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. होली का त्यौहार लोग अपने परिवार वालों के साथ मनाना पसंद करते हैं. इसलिए इस मौके पर जो लोग अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं. वह लोग भी वापस घर जाने की तैयारी कर लेेते हैं. बहुत से लोग पहले ही अपनी-अपनी टिकट बुक कर लेते हैं.
क्योंकि होली के मौके पर वापस घर जाने वालों की एक लंबी तादात होती है. इसलिए टिकट मिलना भी काफी मुश्किल काम हो जाता है. लोग कई बार टिकट बुक करते हैं. तो उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो इस तरीके को आजमा सकते हैं. ऐसे करें होली पर ट्रेन टिकट बुकिंग. मिलेगा कंफर्म टिकट.
तत्काल में करें टिकट बुक
अगर आप होली के दिन घर जाने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. और आपको कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. तो फिर आप और तरीकों को अपना सकते हैं. आप इसके लिए तत्काल बुकिंग ऑप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं. तत्काल में आपको कंफर्म सीट मिलने की संभावना 100 फीसदी तक बढ़ जाती है. क्योंकि तत्काल में पहले से ही कंफर्म सीट बची हुई होती है.
यह भी पढ़ें: बेटी के फ्यूचर की हो रही है चिंता? सरकार की यह स्कीम संवार देगी भविष्य, जान लीजिए फायदे
इसलिए तत्काल बुकिंग में टिकट बुक करने से सीट मिल सकती है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आप तत्काल बुकिंग कर सकते हैं. ऑफलाइम के लिए आपको ट्रेन टिकट बुकिंग काउंटर जाकर टिकट करवानी होती है. ऑनलाइन आप आईआरसीटीसी की बेवसाइट और ऐप के जरिए तत्काल बुकिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स, ज्यादातर लोगों को नहीं होता है पता?
पहले ही डिटेल्स कर लें सेव
IRCTC के जरिए जब आप तत्काल बुकिंग करते हैं. तो आप उसमें जितना कम वक्त लगाएंगे उतनी जल्द कंफर्म टिकट मिल जाएगा. इसके लिए आप IRCTC अकाउंट के 'My Profile' में जाकर पैसेेंजर्स की लिस्ट जिसमें नाम, उम्र और बर्थ प्रिफरेंस ऐड करना होता है. जैसे ही आप तत्काल बुकिंग के लिए आगे बढ़ते हैं आपको पैसेंजर्स की डिटेल्स दर्ज नहीं करनी होगी. आप बस पैसेंजर्स लिस्ट में डिटेल्स ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेमेंट के लिए IRCTC के E-Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महज इतनी महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, BPL कार्ड धारकों की कुल संख्या जानकर पकड़ लेंगे माथा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

