होम लोन वेरिफिकेशन के लिए एजेंट मांग रहा है पैसा तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
Home Loan Verification Complaint: अगर होम लोन वेरिफिकेशन के लिए नियुक्त किया गया. एजेंट आपसे रिश्वत की मांग करता है. तो ऐसे में एजेंट की शिकायत भी कर सकते हैं. कहां और कैसे चलिए आपको बताते हैं.
Home Loan Verification Complaint: अपना घर खरीदना हर किसी का एक सपना होता है. इसके लिए बहुत से लोग काफी मेहनत करते हैं. काफी पैसे जमा करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर ले पाते हैं. कई बार लोगों पास घर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे जमा नहीं हो पाते हैं. तब लोग लोन लेकर घर खरीदते हैं. होम लोन के लिए देश में बहुत से बैंक मौजूद हैं. इसके साथ ही नाॅन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी मौजूद है.
होम लेने के लिए बहुत सी कागजी कार्यवाही होती है. इसके साथ ही वेरिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी करनी होती है. तब जाकर कहीं होम मिल पाता है. लेकिन कई बार यह भी देखने को मिलता है कि लोन एजेंट होम लोन वेरिफिकेशन के लिए आपसे रिश्वत की मांग भी करने लगते हैं. और कई लोग ऐसी स्थिति में रिश्वत दे देते हैं. लेकिन आप इस तरह के एजेंट की शिकायत भी कर सकते हैं. कहां और कैसे चलिए आपको बताते हैं.
बैंक से कर सकते हैं शिकायत
जब आप किसी बैंक से होम लोन लेते हैं. तो उसके लिए बैंक पूरी कार्यवाही करता है. इसके लिए बैंक अपने किसी कर्मचारी को वेरिफिकेशन के लिए भेजता है. वेरिफिकेशन की प्रोसेस पूरी होने के बाद ही बैंक लोन की फाइल को आगे बढ़ाता है. कई बार कुछ कमी होने के चलते वेरिफिकेशन में लोन एप्लीकेंट की फाइल को कैंसिल कर दिया जाता है. तो कई बार वेरिफिकेशन की प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए रिश्वत की मांग करते हैं.
ऐसे में बहुत से लोग एजेंट को रिश्वत दे भी देते हैं. लेकिन अगर आपसे कोई एजेंट रिश्वत की मांग करता हैं. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. जिस बैंक से आपने लोन की प्रोसेस की है. उसी बैंक में आप उस एजेंट की शिकायत कर सकते हैं. ऐसे में बैंक एजेंट पर खुद कार्रवाई करेगा. और वेरिफिकेशन के लिए दूसरा एजेंट भेजेगा.
पुलिस में भी कर सकते हैं कंप्लेंट
अगर कोई लोन एजेंट आपसे वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत की मांग करता है. तो फिर आप उसकी शिकायत पुलिस में भी कर सकते हैं. क्योंकि रिश्वत मांगना अपने आप में एक जुर्म है. ऐसे में पुलिस भी इस तरह के एजेंट पर कार्रवाई कर सकती है. तो इस बात को ध्यान रखें कभी भी आपसे किसी प्रकार की रिश्वत की मांग होती है. तो बजाय रिश्वत देने के रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति की शिकायत करें.
यह भी पढ़ें: कुत्ता, बिल्ली या बंदर काट ले तो इंजेक्शन लगवाने से पहले करें ये काम, रेबीज का खतरा होगा कम