बरसात के मौसम में घर को रखें करंट प्रूफ, इन बातों का रखें खयाल
Electric Current Safetry Tips:लोगों को सेफ्टी के लिहाज से एहतियात बरतना जरूरी होता है. बरसात के मौसम में किस तरह रख सकते हैं अपने घर को सुरक्षित. इसके लिए किन चीजों का रखना होगा ध्यान चलिए जानते हैं.
Electric Current Safetry Tips: बरसात का सीजन शुरू हो चुका है. भारत के कई राज्यों में बरसात ने दस्तक दे दी है. बरसात के आने से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है. एक ओर जहां लोगों को बरसात ने राहत दी है. तो वहीं दूसरी ओर बरसात ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. बारिश के मौसम में करंट बहुत तेजी से फैलता है.
आए दिन इस मौसम में करंट लगने की घटनाएं के सामने आती रहती है. इसीलिए इस मौसम में लोगों को सेफ्टी के लिहाज से एहतियात बरतना जरूरी होता है. बरसात के मौसम में किस तरह रख सकते हैं अपने घर को सुरक्षित. इसके लिए किन चीजों का रखना होगा ध्यान चलिए जानते हैं.
घर की वायरिंग का रखें खास ख्याल
बरसात के मौसम में अक्सर करंट लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कई बार हादसों में लोगों की मौत तक हो जाती है. इस मौसम में करंट फैलने का सबसे बड़ा सोर्स होता है घर की वायरिंग. इसलिए आप जब घर में वायरिंग करवाएं तो किसी मान्यता प्राप्त काॅन्ट्रेक्टर से ही करवाएं. और घर में जितने भी इलेक्ट्रिक स्विच सबसे आईएसआई मार्क ब्रांड के होने चाहिए. इससे शार्ट सर्किट होने की संभावना कम हो जाती है.
प्लग इस्तेमाल करते हुए रखें ध्यान
बरसात के मौसम में जब आप किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करें तो हमेशा प्लग लगाकर ही करें. बहुत से लोग स्विच में सीधे तार लगा देते हैं. जिससे वायरिंग शार्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप थ्री पिन वाले प्लग का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो फिर आपको यह ध्यान रखना है कि तीनों पिन टाइट हो ढीली न हो. अगर प्लग स्विच में फिट नहीं होता तो माचिस की तीलियों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
दीवारों को बचाएं नमी से
पानी के संपर्क में आते ही करंट तेजी से फैलता है. इसलिए बरसात के मौसम में लोगों को घरों में नमीं से बचाने की खासी जरूरत होती है. इसके लिए आप कुछ समय के लिए घर के सभी खिड़की दरवाजे खोल कर रखें. ताकि ताजी हवा कमरों में फैल सकें और नमी को सोख सके.
बिजली के उपकरणों को रखे अनप्लग
सामान्य तौर पर लोग बिजली के उपकरण को स्विच से बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसे में वह पूरी तरह से बिजली के संपर्क से दूर नहीं होते. इसलिए जब कोई उपकरण इस्तेमाल ना कर रहे हों. तो उसे अनप्लग कर दें.
यह भी पढ़ें: एक या दो नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल आता है कम? आज जान लें क्या है सच