टंकी से आ रहा है खौलता पानी तो आज ही करें ये काम, गर्मी में मिल जाएगी राहत
गर्मी के समय क्या आपके घरों में भी खौलता हुआ पानी आता है. आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप पानी को ठंडा कर सकते हैं, जिससे दिन के दौरान भी आपके घरों में गर्म पानी नहीं आएगा.
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ राज्यों में स्थिति ये है कि तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा रहा है, जिसके कारण छतों पर रखी पानी की टंकी भी गर्म हो जा रही है. सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक टोटी में पानी गर्म आ रहा है. जिस कारण लोगों को खौलते पानी में नहा पड़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कैसे इस पानी को ठंडा कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे खौलते पानी से राहत पा सकते हैं.
खौलता पानी
गर्मी के मौसम में बिना स्नान किए रहा नहीं जाता है. इतना ही नहीं गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ लोग तो दिन में कई बार नहाते हैं. भीषण गर्मी में तो कई बार नल से पानी भी इतना गर्म आता है कि नहाने के बाद भी लगता है जैसे गर्मी से राहत नहीं मिली है. गर्मी के कारण जब आप नहाने के लिए 9 बजे से शाम 5 बजे तक नल चलाते हैं, तो पानी इतना गर्म आता है कि नहाने में दिक्कत आती है.
गर्मियों में कैसे करें टंकी का पानी ठंडा
• गर्मी में टंकी को गर्म होने से बचाने के लिए आप अपने छत पर लगे पानी की टंगी को कवर करके रख सकते हैं. इसके लिए आप एक बड़ा और मोटे प्लास्टिक कवर खरीद सकते हैं. वहीं इस कवर आप ढेर सारा पेपर, गत्ता भी डाल सकते हैं, जिससे डायरेक्ट धूप टंकी को नहीं लगेगा. इसके अलावा छत से लगे वाटर पाइप पर कपड़ा लपेट सकते हैं.
• इसके अलावा यदि आपका वॉटर टैंक को घर पर ऐसी जगह पर रखते हैं, जहां पर सीधी धूप नहीं पहुंचती है, इससे भी घर में ठंडा पानी आएगा.
• इसके अलावा टंकी को आप शेड के नीचे भी रख सकते हैं, जिससे पानी गर्म नहीं होगा और आप ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
• बता दें कि अधिकांश छतों पर काले रंग की पानी की टंकी लगी नजर आती है. वहीं गर्मी में काला रंग धूप को अधिक एब्जॉर्ब करता है. इससे भी टंकी अधिक गर्म रहती है. इस लिए आप सफेद, नीले, स्काई ब्लू रंग का वॉटर टैंक लगवा सकते हैं या काले रंग की टंकी पर दूसरे रंगों से पेंट भी कर सकते हैं. इससे पानी थोड़ा ठंडा बना रहेगा.
• इसके अलावा नहाने से कुछ घंटे पहले या रात के समय आप बाल्टी में पानी भरकर रख सकते हैं, जिससे पानी ठंडा हो जाएगा और नहाने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें: पानी की एक बोतल से खाक हो सकती है आपकी कार, यकीन नहीं होता तो वीडियो देख लीजिए