होटल में कमरा लेने के क्या होते हैं नियम? जानें अनमैरिड कपल कैसे बुक कर सकते हैं रूम
Hotel Room Booking Rules: छोटे शहरों में होटल वाले अनमैरिड कपल को रूम नहीं देते. आपको बताते हैं क्या होते हैं अनमैरिड कपल को लेकर होटल बुकिंग के रूल. कैसे बुक कर सकते हैं आप किसी भी होटल में रूम.
Hotel Room Booking Rules: आज के दौर में सोशल मीडिया के चलते अब लोगों की प्राइवेसी पर काफी खतरा मंडरा आने लगा है. आप कहीं जाते हैं तो आपको पता भी नहीं होता कौन कहीं से चुपके आपका वीडियो बना लें. अब कपल्स का भी पब्लिक प्लेस पर मिलना काफी मुश्किल हो चुका है. इसीलिए अब कपल्स होटल में आराम से मिलते हैं. बैठते हैं, बातचीत करते हैं, क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
बड़े शहरों में तो कपल्स को होटल बुक करने में कोई दिक्कत नहीं होती. वहीं अगर कपल शादीशुदा है तो छोटे शहरों में भी उन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन कपल अनमैरिड है तो फिर छोटे शहरों में उन्हें मुश्किल हो जाती है. होटल वाले उन्हें रूम नहीं देते. इसलिए आपको बताते हैं क्या होते हैं अनमैरिड कपल को लेकर होटल बुकिंग के रूल. कैसे बुक कर सकते हैं आप किसी भी होटल में रूम.
अनमैरिड कपल के लिए है कोई अलग रूल?
अगर आप अनमैरिड है और आप किसी होटल में अपनी गर्लफ्रेंड या बाॅयपफ्रेंड के साथ रूम बुक करने जा रहे हैं. तो क्या उसके लिए अलग रूल फॉलो करने होंगे. तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर किसी होटल में कमरा खाली है तो आपको बस होटल में जाकर रूम के लिए डिमांड करनी है. होटल वाला भी आपको सिर्फ इसलिए मन नहीं कर सकता कि आप अनमैरिड हैं.
बता दें अनमैरिड कपल्स के लिए किसी तरह का कोई अलग रूल नहीं बनाया गया. होटल वाला अगर आपके रूम देने से मन करता है तो यह आपके मौलिक अधिकारों का हनन है आप ऐसे में उसे होटल वाले की शिकायत कर सकते हैं. हालांकि होटल वाले आपको रूम देने से मना कर सकता है. अगर अनमैरिड कपल में से कोई भी 18 साल से कम का होता है तो.
यह भी पढ़ें: BH नंबर प्लेट लगाने के क्या होते हैं फायदे और नुकसान? जान लीजिए पूरा प्रोसेस
इस वजह से किया जा सकता है मना
जब होटल में कोई रूम लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको होटल में एक वैलिड आईडी प्रूफ जमा करना होता है. उस आईडी प्रूफ से आपकी पहचान के साथ-साथ ही आपकी एज भी वेरीफाई होती है. लेकिन कई लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए आईडी प्रूफ देने से इनकार कर देते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर भले ही आप अनमैरिड हो या मैरिड हो होटल वाला आपके रूम देने से मना कर सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कैसे और कितनी देर के लिए बुक कर सकते हैं स्मार्ट लॉकर, कितना लगता है किराया?
अनमैरिड कपल को पुलिस पकड़ सकती है क्या?
अक्सर अनमैरिड कपल का किसी होटल में रूम बुक करके साथ वक्त बिताना कोई जुर्म नहीं है. 18 साल से ऊपर का कोई भी नागरिक भारत में अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जीने का हकदार है. अगर आप अनमैरिड हैं और अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ होटल में रूम लेकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाह रहे हैं. तो आप को कोई नहीं रोक सकता. अगर ऐसे में पुलिस होटल में आकर आपसे पूछताछ करती है और अपने घर वालों का नंबर देने के लिए कहती है. तो आप नंबर बिल्कुल ना दें. आप पुलिस वालों को अपनी आईडी दिखा सकते हैं. ऐसे में पुलिस आपके साथ कुछ नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के स्टेटस से लेकर टिकट बुकिंग तक, रेलवे के इस सुपर ऐप से होगा हर काम- पढ़ें पूरी जानकारी