House Buying On Women Name: सबके जीवन का एक सपना जरूर होता है कि उनका खुद का एक घर हो. खुद का घर खरीदना आसान काम नहीं होता. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत करके पूंजी जमा करते हैं. तब कहीं जाकर सालों की मेहनत के बाद लोग एक घर खरीद पाते हैं. घर खरीदने के बाद भी घर से जुड़े कई काम होते हैं. जो लोगों को पूरे करने होते हैं. तब जाकर उन्हें घर का मालिकाना हक मिल पाता है.


इसमें प्रॉपर्टी से जुड़े कई प्रकार के टैक्स होते हैं लोगों को वह भी चुकाने होते हैं. तब जाकर उन्हें अपनी प्रॉपर्टी मिल पाती है. जानकार सलाह देते हैं कि महिलाओं के नाम पर अगर कोई घर खरीदना है या कोई महिला खुद अपना घर खरीदनी है तो उन्हें पुरुषों के मुकाबले काफी फायदा होता है और सरकार द्वारा छूट भी दी जाती है. तो चलिए बताते हैं महिलाओं के नाम पर घर खरीदने पर कितनी छूट मिलती है. 


मिलती है स्टांप ड्यूटी में छूट 


भारत सरकार द्वारा महिलाओं को कई चीजों में छूट दी जाती है. इसके साथ ही राज्य सरकारें भी महिलाओं में छूट देती है. अगर कोई महिला अपने नाम पर प्रॉपर्टी खरीदती है या कोई महिला के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदता है. तो फिर ऐसे में रजिस्ट्री करने पर जो स्टैंप ड्यूटी चुकानी होती है. उसमें छूट दी जाती है. अलग-अलग राज्यों में यह छूट अलग-अलग प्रकार से दी जाती है. कई राज्यों में जो पुरुषों से स्टांप ड्यूटी की फीस ली जाती है. 


उसके मुकाबले महिलाओं को तीन-चार फीसदी कम फीस चुकानी होती है. तो झारखंड राज्य में पुरुषों को 7% स्टैंप ड्यूटी चुकानी होती है. तो वहीं महिलाओं से इसके एवरेज में सिर्फ 1 रुपये लिया जाता है.  उत्तर प्रदेश में भी पुरुषों को 7% स्टैंप ड्यूटी देरी होती है. तो वहीं महिलाओं को पूरी कीमत पर 10000 रुपये की रीबेट दी जाती है.  


इंटरेस्ट रेट में मिलती है छूट 


भारत में बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जो घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं. होम लोन के लिए लोगों को प्रिंसिपल अमाउंट के साथ इंटरेस्ट रेट लगाकर ईएमआई में देना होता है. लेकिन अगर होम लोन महिलाओं के नाम पर लिया जाता है तो बहुत सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ब्याज दर में छूट देती हैं. अलग-अलग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां अपने-अपने नियमों के मुताबिक से लेकर हाउस लोन में 0.5 फीसदी से 5 फीसदी तक की छूट देती हैं. वहीं अगर कोई महिला के साथ ज्वाइंट ऑनरशिप में घर लेता है. तो उसे टैक्स में भी छूट मिल जाती है. 


यह भी पढ़ें: क्या है आरबीआई की रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम, जिसमें मिलेंगे 35 हजार रुपये