पत्नी के नाम से घर लेने के क्या होते हैं फायदे? काफी कम लोग जानते हैं ये फायदे की बात
House Buying Tips: अगर आप नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो फिर अपनी पत्नी के नाम पर घर खरीदें. उसमें आपको बहुत फायदा हो सकता है. चलिए बताते हैं.
House Buying Tips: घर खरीदना सबका एक सपना होता है. बहुत से लोग इसके लिए जमा पूंजी इक्टठी करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर खरीद पाते हैं. घर खरीदने पर लोगों को घर की कीमत के अलावा और भी चीजों में पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन अगर कोई घर आप अपनी पत्नी के नाम पर खरीदते हैं. तो फिर आपको उसमें लाभ दिया जाता है. केन्द्र सरकार महिलाओं की समाज में भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है.
इसलिए ही सरकार महिलआों के पुरूषों के मुकाबले कई चीजों में छूट भी देती है. महिलाओं के लिए सरकार ने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी अलग नियम बनाए हैं. प्रॉपर्टी टैक्स में महिलाओं को खास तौर पर छूट दी जाती है. इसलिए अगर आप नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो फिर अपनी पत्नी के नाम पर घर खरीदें. उसमें आपको होगा काफी फायदा. चलिए बताते हैं
होम लोन लेने पर कम लगता है ब्याज
भारत में कई ऐसे काम है जहां पर महिलाओं को तवज्जो दी जाती है और उन्हें छूट भी दी जाती है. अगर आप प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. तो बेहतर है आप उसे अपनी पत्नी के नाम पर खरीदें. इसमें सबसे ज्यादा फायदा होता है जब आपको लोन की जरूरत पड़ती है. भारत में बहुत से बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां.
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन देते हैं. बहुत से बैंकों की और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की कई स्कीम है महिलाओं के लिए खास तौर पर होती है. अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर होम लोन लेते हैं. तो आपको कम ब्याज दर पर होम लोन मिल सकता है.
स्टांप ड्यूटी में भी छूठ
जब कोई भी घर खरीदता है. तो घर खरीदने के लिए बहुत सी कागजी कार्रवाई करनी होती है. आपको घर की रजिस्ट्री करवानी होती है. इसके लिए आप स्टांप ड्यूटी चुकाते हैं. स्टांप ड्यूटी में भी आपके काफी पैसे चले जाते हैं. लेकिन भारत के बहुत से राज्य जैसे हैं जहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम स्टैंप ड्यूटी चुकानी होती है
अगर कंपेयर किया जाए तो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को सामान्य तौर पर 2 से 3 फीसदी स्टांप ड्यूटी पर छूट दी जाती है. उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो दिल्ली में पुरुषों को 6% स्टैंप ड्यूटी चुकानी होती है. तो महिलाओं को पुरुषों से दो प्रतिशत कम 4% स्टैंप ड्यूटी ही देनी होती है. उत्तर प्रदेश में पुरुषों को साथ प्रतिशत स्टांप ड्यूटी देनी होती है तो वहीं महिलाओं को मात्र 5%.
यह भी पढ़ें: पीपीएफ अकाउंट वालों के लिए बड़ी खबर, एक महीने में बदल जाएंगे ये नियम