House Buying Tips: घर खरीदना सबका एक सपना होता है. इसके लिए बहुत से लोग काफी मेहनत करते हैं. बहुत सारे पैसे जमा करते हैं. तब जाकर एक अदद घर खरीद पाते हैं. घर खरीदते वक्त लोगों को कई बातों का ध्यान देना होता है. लोग घर की लोकेशन देखते हैं. घर का बजट देखते हैं. यह पता करते हैं आसपास हॉस्पिटल रेस्टोरेंट, सिनेमा हाॅल कितनी दूरी पर हैं.


तब जाकर लोग घर की डील को आगे बढ़ाते हैं. यह सब चीजें इतनी जरूरी नहीं होती. लेकिन इसके अलावा भी और  बहुत सी चीजें चेक करनी जरूरी होती हैं. घर लेते वक्त आपकी जरा सी गलती से आपके लाखों करोड़ों रुपए फंस सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं घर खरीदते वक्त किन बातों का रखना होता है खास ध्यान.


अपना बजट और घर की कीमत देख लें


घर खरीदने से पहले लोगों को जो सबसे जरूरी चीज चेक करनी चाहिए वह होती है बजट. घर खरीदने से पहले बहुत से लोग सेविंग्स करके रखते हैं. ताकि वह एक अच्छा सा घर खरीद पाएं. लेकिन अगर आपके घर का रेट ज्यादा है. तो फिर आपका प्लान बिगाड़ सकता है. इसीलिए अपनी सेविंग्स के हिसाब से ही घर देखें. 


क्योंकि अगर आपकी सेविंग्स कम हैं. तो फिर आपको होम लोन लेना पड़ जाएगा. लेकिन ज्यादा होम लोन लेने से आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना होगा. इसीलिए उस बजट में घर खरीदें. जहां आपको होम लोन ज्यादा ना लेना पड़े. 


यह भी पढ़ें: क्या कार चलाते-चलाते पी सकते हैं सिगरेट, इसके लिए कितनी मिलती है सजा?


रेडी टू मूव या फिर फ्रेंड अंडर कंस्ट्रक्शन


रेडी टू मूव घर में आप जाकर तुरंत शिफ्ट हो सकते हैं. लेकिन अंडर कंस्ट्रक्शन घर जो किसी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. उसमें रहने के लिए आपको वेट करना होता है. अगर आप जहां रह रहे हैं वहां आपका किराया ज्यादा नहीं है. यानी आपको रहने की कोई दिक्कत नहीं है. तो फिर आप अंडर कंस्ट्रक्शन घर में पैसा लगा सकते हैं. इसमें आप रेडी टू मूव घर के बजाय लाखों रुपये बचा सकते हैं.


लेकिन आपको इसमें बिल्डर से पहले ही पता कर लेना चाहिए कि घर का पजेशन आपको कब तक मिल पाएगा. अगर तय समय तक आपको पोजीशन नहीं मिला तो आपको मुआवजा दिया जाएगा या फिर नहीं यह भी पता कर लेना जरूरी है. लेकिन अगर आप जहां रहते हैं वहां का किराया ज्यादा है. तो फिर आप रेडी टू मूव घर ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: महिलाओं को मुफ्त में मिलता है ड्राइविंग लााइसेंस, ये राज्य सरकार दे रही है सुविधा


होम लोन इंटरेस्ट रेट और अवधि जरूर देखें


अगर आपके पास घर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है. तो आपको होम लोन लेना पड़ता है. आपको यह बात पता होना चाहिए. आपके पास कितनी जमा पूंजी है और आपको कितना होम लोन लेना है. अगर आपको ज्यादा होम लोन लेना पड़ता है. तो वह लंबी अवधि के लिए हो सकता है.


यानी आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ सकता है. अगर आप कम अवधि के लिए लेंगे तो फिर आपको ज्यादा ईएमआई देनी पड़ेगी. इसीलिए आप कैसे ईएमआई चुकाएंगे. होम लोन की अवधि कितनी होनी चाहिए. यह सब चेक कर लेना जरूरी है. नहीं तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकत हैं. 


यह भी पढ़ें: क्या राशन कार्ड की लिस्ट से कट गया आपका भी नाम, जानें इसे कैसे दोबारा जुड़वा सकते हैं?