बरसात में घर की छत से टपक रहा है पानी तो तुरंत करें ये इलाज
Roof Leakage Solution: अगर बरसात में पानी भरने से आपकी छत लीक कर रही है. उससे पानी टपक रहा है तो फिर इन तरीकों को आजमा सकते हैं. इससे आपको फायदा हो सकता है.
Roof Leakage Solution: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. जहां कुछ दिन पहले लोग गर्मी के प्रकोप से परेशान थे. अब लोगों को उससे राहत मिल चुकी है. भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश का आलम यह है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में स्थिति बिगड़ भी गई है. कई जगहों पर पानी भर गया है. कई गाड़ियां बह गई है. मानसून का यह मौसम वैसे तो लोगों को खूब रास आता है.
लेकिन यह अपने साथ थोड़ी बहुत परेशानियां भी लेकर आता है. जैसे मानसून के मौसम में अक्सर घरों में लीकेज की समस्या भी देखने को मिल जाती है. अगर बरसात हुई है और आपकी छत लीक कर रही है उससे पानी टपक रहा है तो फिर इन तरीकों को आजमा सकते हैं. इससे आपको फायदा हो सकता है.
अपना सकते हैं यह तरीका
अगर आपके घर में बरसात के चलते छत से पानी लीक हो रहा है. तो सबसे पहले तो आपको यह देखना है कि छत का कितना हिस्सा लीक हुआ है. क्योंकि छोटी चोटों की दवाई तो घर पर की जा सकती है अगर चोट गंभीर हो तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इसी तरह अगर लीकेज कम है तो आप खुद ही ठीक कर सकते हैं. अगर ज्यादा है तो उसके लिए फिर आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी होगी. अगर आपके घर में छत से टपक रहा पानी कम जगह से टपक रहा है.
यानी लीकेज कम है तो फिर आप खुद ही उसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए चाहे तो सीमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर आप पेट्रोल में थर्माकोल के छोटे-छोटे टुकड़े मिलकर एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं और जहां से लीकेज हो रहा है उसे जगह आप उसे पेस्ट को लगा सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखना है जब आप पेस्ट बनाएं और लगाएं तब आपके हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें रखना है.
पेंट भी कर सकते हैं
अगर छत में दिख रही दरार कम है. तो उसे भरने के लिए आप पेंट भी कर सकते हैं. लेकिन आपको दरार भरने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. आपको यह देखना होगा कि आप दरार में पेस्ट, सीमेंट या कुछ और जब लगाएं तो वह पूरी तरह से सूखी हो. क्योंकि अगर आपने लीकेज करते हुए समय उसे भरने की कोशिश की तो आपकी मेहनत किसी काम नहीं आएगी. क्योंकि पानी की वजह से वह मटेरियल दरार में सेट ही नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: घर खरीदने से पहले पता कर लें ये एक चीज, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान