(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPI Payment without Internet: यूपीआई पेमेंट करना है और इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, जानिए कैसे करेंगे
UPI Payment without Internet : अब ऑफलाइन होते हुए भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका जानें
UPI Payment without Internet: आज के समय में यूपीआई पेमेंट ज्यादातर लोगों की जरूरत बन गई है. कोई भी सामान खरीदते समय लोग यूपीआई पेमेंट करने के आदि हो चुके हैं. ऐसे में इंटरनेट सेवाओं के न होने से यूपीआई यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या के समाधान के लिए पिछले साल आरबीआई ने UPI 123Pay की शुरूआत की. यह यूपीआई पेमेंट का 2.0 संस्करण है. इस नई सुविधा से लगभग 40 करोड़ मोबाइल यूजर्स को लाभ पहुंचा है.
बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका
अगर आपके पास फोन है, फोन में यूपीआई पेमेंट एप है और आपको यूपीआई पेमेंट करना है. लेकिन आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. तो घबराने की कोई बात नहीं है. आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका जानिए-
UPI 123Pay प्रयोग में लाने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस से आप पेमेंट करना चाहते हैं, वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो. UPI 123Pay से पेमेंट करने के चार तरीके हैं-
मिस्ड कॉल के माध्यम से
अगर आपके पास फीचर फोन है और आपको किसी स्टोर पर पेमेंट करना है या कोई बिल जमा करना है, तो एक कॉमन नंबर पर मिस कॉल करके, वापस कॉल बैक आने का इंतजार करें. वापस कॉल आने पर अपना यूपीआई नंबर डालें और आपका ट्रांजैक्शन हो जाएगा.
आईवीआर (इनट्रक्टिव वॉइस रेस्पॉन्स )
इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए पहले एक पूर्व निर्धारित नंबर कॉल करना होगा. इसके बाद यूपीआई नंबर डालकर, जितने रुपये का पेमेंट करना है वह एमाउंट डालना है. इसी लाइन पर टोन-टैग वॉइस से भी पेमेंट करने का ऑप्शन मौजूद है.
यूपीआई एप्लीकेशन
यह एप खासतौर पर फीचर फोन के लिए बनाया गया है. इसके लिए ग्राहक के फोन में यूपीआई एप्लीकेशन का होना जरूरी है. इसके माध्यम से केवल स्कैन एण्ड पे का ऑप्शन प्रयोग में नहीं लाया जा सकता. बाकी सभी तरह के ट्रांजैक्शन इस एप से किए जा सकते हैं.
प्रोक्सिमिटी साउण्ड पेमेन्ट
इस प्रकार के पेमेंट मोड में साउण्ड वेब्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इसे केवल फीचर फोन में ही नहीं बल्कि स्मार्ट फोन, कार्ड स्वाइप मशीन, प्वाइंट-ऑफ-सेल डिवाइस जैसे उकरणों से भी प्रयोग किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: