कंज्यूमर कोर्ट में आप खुद कैसे लड़ सकते हैं अपना केस? जान लीजिए जवाब
कंज्यूमर कोर्ट में अपना केस खुद लड़ने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का खयाल रखना होगा. आपको कोर्ट में आवेदन जमा करना होगा. इसमें बताना होगा कि आप पार्टी-इन-पर्सन के रूप में केस लड़ रहे हैं.
Consumer Court: क्या आप जानते हैं कंज्यूमर कोर्ट में अपना केस खुद लड़ सकते हैं. इसे 'स्व-प्रतिनिधित्व' या 'प्रो सीडीओ' कहा जाता है, लेकिन इसके लिए क्या प्रक्रिया है? आपको कंज्यूमर कोर्ट में अपना केस खुद लड़ने के लिए क्या करना होगा? दरअसल अगर आप कंज्यूमर कोर्ट में अपना केस खुद लड़ना चाहते हैं तो आपको जज की इजाजत लेनी होती है. साथ ही आपको केस के बारे में पूरी जानकारी रखनी होती है.
इन बातों का कंज्यूमर कोर्ट में रखें खास खयाल
इसके अलावा कंज्यूमर कोर्ट में अपना केस खुद लड़ने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का खयाल रखना होगा. आपको कोर्ट में आवेदन जमा करना होगा. इसमें बताना होगा कि आप पार्टी-इन-पर्सन के रूप में केस लड़ रहे हैं. आपको कानून, प्रोसेस, और कोर्ट के नियमों के बारे में पता होना चाहिए. कोर्ट में होने वाली कार्यवाही के सभी चरणों को समझकर ही अपना केस लड़ें. जिस धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.
ये भी पढ़ें-
कुंभ मेले की तैयारी से पहले इन चीजों का जरूर रखें खयाल, नहीं होगी कोई परेशानी
अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप...
अगर आप कंज्यूमर कोर्ट में अपना केस खुद लड़ रहे हैं तो कार्यवाही के दौरान किसी भी तरह का झूठ न बोलें और न ही किसी तरह की अभद्रता करें. साथ ही अगर आपको वकील रखने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप कोर्ट से फ्री में सरकारी वकील की मांग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या बिना डिग्री वाले लोग केस लड़ सकते हैं?
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन लोगों के पास लॉ की डिग्री नहीं है वो भी अपना केस लड़ सकते हैं. आपको सिर्फ कंज्यूमर यानी ग्राहक होने की जरूरत है. ग्राहक को अपना केस समझ आना चाहिए कि वो जो कह रहा है वो पूरी तरह से सही है. उसे कोर्ट में अपने केस से जुड़े प्रूफ भी देने होंगे.
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ के लिए पहले से बुक हो जाएगा आपका टेंट, IRCTC दे रहा ये सुविधा