सोलर पैनल कैसे काम करता है, घर पर लगवा लेंगे तो बिजली का खर्चा बिल्कुल खत्म हो जाएगा क्या
Solar Panel: आजकल बहुत से शहरों में बहुत से घरों में लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं. सोलर पैनल का मतलब जो सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा करें. क्या वाकई में सोलर पैनल लगवाने से बिल जीरो हो जाएगा.
Solar Panel: आज की रोजमर्रा की जिंदगी में बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी का होना बेहद जरूरी है. लेकिन बिजली का ज्यादा इस्तेमाल करने से जेब पर भी भारी मार पड़ती है. इसीलिए आजकल लोग बिजली के लिए अलग-अलग संसाधनों को इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं. आजकल बहुत से शहरों में बहुत से घरों में लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं. सोलर पैनल का मतलब जो सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा करें. क्या वाकई में सोलर पैनल लगवाने से घर की बिजली का बंदोबस्त हो जाएगा. आइए जानते हैं इस खबर में.
इस तरह काम करता है सोलर पैनल
सोलर पैनल सूर्य की किरणों को बिजली में बदलने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से आपकी सामान्य बिजली की बचत होती है. घर में सोलर पैनल को छत पर लगाया जाता है. या ऐसी जगह पर जहां सूरज की सीधी रोशनी आती हो. यह पैनल फोटोवोल्टिक सेल्स से बने होते हैं. सूरज की किरणों को यह बिजली में तब्दील करते हैं. इन सेल्स के बीच में सेमीकंडक्टिंग पार्टिकल्स की परतें होती हैं.
जो सूरज की किरणों के संपर्क में आने के बाद एक्टिव हो जाते हैं. इससे एक इलेक्ट्रिक फील्ड बन जाता है. इस इफेक्ट को फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट कहां जाता है. इसी से बिजली पैदा होती है. साफ शब्दों में कहें तो सोलर पैनल से जो बिजली बनती है इसका सीधा इस्तेमाल नहीं होता है. उसे एक इनवर्टर की मदद से इस्तेमाल करने वाली बिजली में तब्दील किया जाता है. जिसकी सहायता से ही घर में उसका इस्तेमाल हो पता है.
पूरे घर को बिजली दे सकता है?
सोलर पैनल से पूरे घर के लिए बिजली बनाना न मुमकिन काम नहीं है. लेकिन इसके लिए खर्चा ज्यादा हो सकता है. साल 2019 के बाद सोलर पैनल की कीमत में इजाफा हुआ है. एक सामान्य सोलर पैनल की बात की जाए तो उसकी कीमत ₹20 हजार से ₹25000 होती है. वहीं अगर एक पूरे घर की बात की जाए तो इसमें सोलर पैनल का कुल खर्च 4 से 6 लाख हो सकता है. घर के हिसाब से यह बढ़ और घट भी सकता है.
यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में शामिल दो लाख महिलाओं को नहीं मिले पैसे, ऐसे चेक करें स्टेटस