कैसे अलॉट होती है रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली दुकान, एक बार मिल गई तो फिर होगी शानदार कमाई
भारतीय रेलवे ट्रेनों में कैटरिंग के टेंडर और रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉल या अन्य स्टाॅल लगाने के टेंडर जारी करती है. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. जिसमें बताई गई तमाम शर्तों को पूरा करना होता है.
Railway Station Shop Allotment: भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे में रोजाना ढाई करोड़ के करीब यात्री सफर करते हैं. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या के लगभग बराबर है. भारत में अब ट्रेनों में भी आधुनिकता आई है. तो वहीं रेलवे प्लेटफार्म भी अब उच्च स्तर की क्वालिटी के किया जा रहे हैं. आपने ट्रेन में सफर किया होगा तो. आपने अक्सर ट्रेन स्टेशनों पर खूब सारी दुकाने देखी होंगी. जिनमें खाने की दुकानों से लेकर किताबों की दुकान और अन्य तरह के सामान की दुकानें भी होती हैं. लेकिन क्या आपको पता है रेलवे स्टेशन पर कोई भी दुकान लगा सकता है. क्या है उसके लिए प्रक्रिया. कैसे होती है रेलवे स्टेशन पर दुकान अलॉट. आइए जानते हैं.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
भारतीय रेलवे ट्रेनों में कैटरिंग के टेंडर और रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉल या अन्य स्टाॅल लगाने के टेंडर जारी करती है. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. जिसमें बताई गई तमाम शर्तों को आवेदक को पूरा करना होता है. इसके बाद ही उसे दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है. इसका जिम्मा आईआरसीटीसी के ऊपर होता है. ट्रेनों में खाने से लेकर बाकी सारे काम आईआरसीटीसी ही देखती है.
अगर आपको भी दुकान खोलने के लिए आवेदन करना है. तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट की टेंडर क्षेत्र में जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा. वहां आपको इस प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी और नियम दिख जाएंगे.
कितना देना होता है किराया ?
भारत बहुत बड़ा देश है. इसमें अलग-अलग तरह के रेलवे स्टेशन भी होते हैं. कोई रेलवे स्टेशन बहुत व्यस्त होता है. जहां बहुत सारे यात्री यात्रा करते हैं. कई रेलवे स्टेशन ऐसे भी होते हैं. जहां बेहद कम मात्रा में यात्री आते हैं. इसके साथ ही आप रेलवे स्टेशन पर जो दुकान ले रहे हैं उसका साइज और लोकेशन भी मैटर करती है. यानी आप रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कौन सी जगह दुकान ले रहे हैं.
उससे भी आपकी दुकान का किराया और कीमत तय होती है. सामान्य तौर पर अगर बात की जाए तो चाय या कॉफी, फूड या फिर किताबों की दुकान खोलने के लिए कीमत 50 हजार से लेकर 5 लाख तक हो सकती है. इसकी पूरी जानकारी आप रेलवे विभाग से ले सकते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के बाद आपको ही जानकारी दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ये है अमीर बनने का मास्टर फार्मूला- एक बुरी आदत को दूर भगाएं, 100 रुपये रोज बचाएं