Travel Without Visa: इन देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं भारतीय, किसी से इजाजत लेना जरूरी नहीं
How Many Countries Can Travel Without Visa: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के अनुसार भारत के लोग 60 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं.
India's Ranking In Henley Passport Index: आखिर दुनिया कौन नहीं घूमना चाहता है. पहले जब परिवहन के अच्छे साधन नहीं थे उस वक्त भी लोग खुद को जोखिम में डालकर यादगार यात्राएं करते थे. अब तो एक देश से दूसरे देश जाना बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है. लेकिन इसके लिए पासपोर्ट और वीज़ा होना जरूरी होता है. अलग-अलग देश के लोगों को कई देशों में जाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती या फिर उन्हें इसके लिए वीज़ा ऑन अराइवल मिल जाता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि आपको कितने देशों में जाने के लिए वीज़ा अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी-
इतने देशों में बिना वीज़ा कर सकते हैं यात्रा-
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के अनुसार भारत के लोग 60 देशों में वीज़ा मुक्त यात्रा कर सकते हैं. कुल 199 देशों में भारत का स्थान 87वां है. साल 2021 की तुलना में भारत की रैंकिंग में 2022 में सुधार हुआ. 2021 में भारत का स्थान 90वां था. किसी देश के नागरिक कितने देशों की यात्रा वीज़ा मुक्त कर सकते हैं इस आधार पर उस देश के पासपोर्ट को शक्तिशाली माना जाता है.
ये देश हैं टॉप पर-
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के अनुसार जापान का पासपोर्ट सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. उसके नागरिक बिना वीज़ा के दुनिया के 193 देशों की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के लोग भी इस लिस्ट में जापान के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों देशों के लोग 192 देशों की वीज़ामुक्त यात्रा कर सकते हैं.
इन देशों में कर सकते हैं वीज़ा मुक्त यात्रा-
दुनिया के कई प्रमुख देशों ने हमारे देश के लोगों के लिए वीज़ा मुक्त यात्रा का प्रावधान किया है. इनमें प्रमुख हैं मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बोलिविया, मेडागास्कर, ट्युनीशिया, जिम्बाब्बे, तंजानिया, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, ईरान, ओमान, कतर, जॉर्डन, भूटान और अन्य. हालांकि वीज़ा मुक्त यात्रा के मामले में हमारी रैंकिग बहुत अच्छी नहीं है और इसमें अभी बहुत सुधार होना है. यूरोप सहित दुनिया के कई प्रमुख देशों में जाने के लिए भारतीयों को लंबी वीज़ा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Interesting Fact: क्या कभी सोचा है आपने!! कितने मेगापिक्सल की होती हैं इंसान की आंखें