चार धाम यात्रा के दौरान कुल कितने पैसे हो जाते हैं खर्च, जानें क्या है सबसे सस्ता तरीका
Char Dham Yatra Expenses: चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. लोग अलग-अलग तरीकों से इसके लिए बुकिंग कर रहे हैं. हम आपको बताएंगे इस यात्रा के लिए कितना खर्चा आ सकता है. और सबसे सस्ता तरीका कौनसा है.
Char Dham Yatra Expenses: चार धाम की यात्रा एक बेहद पवित्र यात्रा मानी जाती है. उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री इन चार धार्मिक स्थलों की यात्रा को चार धाम कहते हैं. हर साल चार धाम की यात्रा आयोजित होती है और हर साल लाखों ही श्रद्धालु इस यात्रा को पूरी करते हैं.
श्रद्धालु अलग-अलग तरह से चार धाम की यात्रा करते हैं. कोई अपने निजी वाहन से जाता है. तो कोई अलग से गाड़ी बुक करके जाता है. तो कोई आईआरसीटीसी के पैकेज लेकर ट्रेन से चार धाम की यात्रा करना पसंद करता है. आज हम आपको बताएंगे चार धाम की यात्रा के लिए कितना खर्चा आ सकता है. और सबसे सस्ता तरीका कौनसा है.
आईआरसीटीसी दे रही है पैकेज
अगर कोई पूरी सहूलियत के साथ चार धाम की यात्रा करना चाह रहा है. तो उसके लिए आईआरसीटीसी की ट्रेन से चार धाम यात्रा पैकेज बेस्ट है. हर साल आईआरसीटीसी चार धाम यात्रा के लिए अपने पैकेज निकलता है. जो कि अलग-अलग दरों के होते हैं. इस साल के हरिद्वार के आईआरसीटीसी पैकेज की बात की जाए तो 38500 रुपये प्रति व्यक्ति का यह पैकेज है जिसमें 11 दिन और 10 रातें शामिल है.
निजी वाहन से भी जा सकते हैं
बहुत से लोग चार धाम की यात्रा पर निजी वाहन से भी करते हैं. चार धाम की कुल यात्रा 1607 किलोमीटर की है. यानी आप अगर अपने खुदकी गाड़ी से जाते हैं और आपकी गाड़ी का माइलेज 22 किलोमीटर का है. तो 1607 किलोमीटर की यात्रा तय करने के लिए तकरीबन 65 लीटर फ्यूल खर्च होगा.
अगर आपकी गाड़ी डीजल पर चलती है तो ₹90 प्रति लीटर की कीमत से तकरीबन 6000 का डीजल खर्च होगा. लेकिन इसमें टोल, होटल और खाने-वाने के चार्ज मिला देंगे. तो पूरी यात्रा आपको 30000 के आसपास ही पड़ेगी.
बस पडे़गी सबसे सस्ती
अब अगर चार धाम की यात्रा करने जा रहे हैं. तो सामान्य तौर पर प्रति व्यक्ति खर्चा 20,000 से 30000 रुपये आता ही है. लेकिन अगर आप प्राइवेट बस से यात्रा करेंगे तो कई ट्रैवल एजेंसियां आपको सस्ते में चार धाम की यात्रा ऑफर कर सकती हैं. प्राइवेट बस से आप यात्रा 20,000 रुपये के अंदर तक कर सकते हैं. यानी अगर आप ट्रैवल एजेंसी की प्राइवेट बस से चार धाम की यात्रा करते हैं तो आपको सबसे सस्ती पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: गाड़ी बेचने से पहले चुकाने होते हैं ट्रैफिक चालान, जानें क्या होता है पूरा प्रोसेस