Ration Card E-KYC: भारत सरकार की ओर से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जाता है. हालांकि, इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड है. केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को लेकर नया नियम जारी किया है. सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी कर दिया गया है.
सरकार की ओर से कहा गया है कि तय समयसीमा तक राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन कार्ड डिलीट कर दिए जाएंगे, ऐसे में उन्हें मुफ्त राशन समेत अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा. ऐसे में ई-केवाईसी को लेकर बड़े स्तर पर फ्रॉड भी शुरू हो गया है और राशन कार्ड धारकों से ई-केवाईसी कराने के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि ई-केवाईसी कराने में कितने रुपये लगते हैं, जिससे आप भी ठगी से बच सकते हैं.
एक्टिव हो गए स्कैमर्स
राशन कार्ड की ई-केवाईसी का नियम आते ही स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें साइबर अपराधी लोगों को फोन कर ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने की सलाह दे रहे हैं. ऐसा न करने पर उनका राशन कार्ड डिलीट होने की चेतावनी दी जा रही है. बहुत से राशन कार्ड धारक इन साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. दरअसल, ऑनलाइन ई-केवाईसी के नाम पर राशन कार्ड धारकों के पास एक लिंक भेजा जा रहा है, उस पर क्लिक करते ही स्कैमर्स अकाउंट खाली कर रहे हैं.
बिल्कुल फ्री है ई-केवाईसी की प्रक्रिया
ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जहां राशन कार्ड डीलर्स या एजेंट ई-केवाईसी के नाम पर राशन कार्ड धारकों से पैसे वसूल रहे हैं. उनसे 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. कई जिलों से ऐसी आए दिन शिकायतें मिल रही हैं. बता दें, सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी गई है और यह काम पूरी तरह से फ्री है. यानी राशन कार्ड कराने के लिए आपको एक भी पैसे नहीं देने हैं.
ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी
- ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र की नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाएं.
- यहां उपलब्ध पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन पर फिंगरप्रिंअ या ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करें.
- इसके बाद आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करें.
- सभी दस्तावेज और पहचान सत्यापित होने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली