भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे में रोजाना करीब ढ़ाई करोड़ यात्री सफर करते हैं. जिसमें कई सारे लोग आरक्षित कोचो में रिजर्वेशन करवा के सफर करते हैं. इनमें से कई सारे लोग ऑनलाइन रेल की टिकट बुक करते हैं तो कई यात्री टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराते हैं. कई बार ऐसा होता है की यात्रा करने वाले यात्री किसी कारण सफर नहीं कर पाते हैं. और टिकट कैंसिल कर देते हैं. तो कई बार ट्रेन भी कैंसिल हो जाती है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी होती है. इसलिए हम आपको बताते हैं ट्रेन अगर रद्द हो जाए तो फिर कैसे आपको रिफंड मिलता है.
ऑनलाइन बुक करने वालों को फायदा
ऑनलाइन टिकट बुक करके यात्रा करने वालों को ट्रेन कैंसिल होने पर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती. क्योंकि जैसे ही ट्रेन कैंसिल होती है. वैसे ही आपके रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. जिस माध्यम से अपने टिकट की हो उसी माध्यम से आपके पैसे 7 से 8 दिनों के भीतर आ जाते हैं. अमूमन इस प्रक्रिया में तीन से चार वर्किंग डे लगते हैं.
ऑफलाइन बुकिंग के लिए ये करें
अगर आपने टिकट काउंटर से जाकर अपना रिजर्वेशन करवाया हो और ऐसे में आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाए. तो फिर आपके लिए थोड़ी सी समस्या होगी. इसका रिफंड आपके अकाउंट में नहीं आएगा. इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करना पड़ेगा यानी टिकट डिपॉजिट रिफंड. इसके बाद ही आपको इसका रिफंड मिलेगा.
टीडीआर कैसे फाइल करें
टीडीआर फाइल करने के लिए आपको ऑनलाइन अपनी अकाउंट आईडी आईआरसीटीसी पर बनानी पड़ेगी यहां लोगों करना पड़ेगा इसके बाद टीडी लिंक पर जाकर पीएनआर नंबर ट्रेन नंबर बाकी सारी जानकारी डाल करके ओटीपी डाली होगी फिर नर की पूरी जानकारी दिखाई देगी इसके बाद आपको रिफंड के ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा कि आप किस अकाउंट में रिफंड लेना चाहते हैं उसकी डिटेल आपको वहां देनी होगी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको रिफंड मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: एयरप्लेन के पंखों में चिकन क्यों फेंके जाते हैं? इस प्रोसेस के बारे में जानते हैं आप?