Vande Bharat Metro Fare: साल 2019 में भारत में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था. यह सुपरफास्ट ट्रेन सबसे पहले दिल्ली और वाराणसी के रूट पर चली. इसके बाद यह देश के विभिन्न रूटों पर चलाई गई. वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के बाद अब जल्द ही भारत में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी. जुलाई में इसका पहले ट्रायल किया जाना है.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुरुआत में 50 वंदे मेट्रो ट्रेन में चलाई जाएंगी. इसके बाद इस संख्या को 400 तक पहुंचाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की रेंज 100 किलोमीटर से ढाई सौ किलोमीटर के बीच तय की जाएगी. लोगों के मन में इसके किराए को लेकर जिज्ञासा है. चलिए जानते हैं कितना हो सकता है वंदे भारत मेट्रो किराया.
सामान्य मेट्रो जितना ही हो सकता है
जिस तरह भारत के अलग-अलग शहरों में मेट्रो ट्रेन संचालित है इस तरह वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी. हालांकि इसके लिए स्टेशन और रूट किस प्रकार होगा यह बताया नहीं गया है. और ना ही इसके किराए को लेकर अभी कुछ आधिकारिक जानकारी सामने आई है.
लेकिन अनुमान के मुताबिक दूरी के हिसाब से इसका भी किराया तय होगा. यानी ₹20 से शुरू होकर यह ₹100 के करीब तक हो सकता है. क्या इसमें अन्य मेट्रो कार्ड चलेंगे इस बात को लेकर भी अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.
बाकी मेट्रो सेवाओं से होगी अलग
सामान्य मेट्रो की बात की जाए तो उसमें आठ कोच होते हैं. वही वंदे भारत मेट्रो की बात की जाए तो उसकी शुरुआत 12 कोच से होगी. हालांकि इस घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है. नॉर्मल मेट्रो की गति जहां 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है.
तो वहीं वंदे भारत मेट्रो की स्पीड अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होने का अनुमान है. वंदे भारत मेट्रो को शुरुआत में दिल्ली से मेरठ , दिल्ली से गाजियाबाद और मुंबई से ठाणे तक चलाया जाएगा. तो वहीं बाद में अन्य शहरों में भी इसे चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: PM Shri Yojana: क्या है पीएम श्री योजना, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है सरकार