एक्सप्लोरर
Advertisement
PM Kisan Yojana: आधार की मदद से बदल सकते हैं लाभार्थी का नाम, जानें प्रोसेस
PM Kisan Scheme: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और योजना के तहत नाम बदलना चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीके से ये काम कर सकते हैं.
PM Kisan Scheme Name Change: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत देश के किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर लाभ दिया जा रहा है. अभी इस योजना के तहत 13वीं किस्त दी गई है. सालाना आधार पर इस योजना के तहत 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और ये रकम तीन किस्त में दी जाती है.
वहीं अगर पीएम किसान योजना के तहत कोई छोटी या बड़ी गलती हो जाती है तो इस योजना की किस्त रुक सकती है. वहीं अगर आपका आधार में नाम बदला है और इस योजना के तहत पुराना ही नाम है, जो पहले आधार कार्ड में था तो भी योजना की किस्त रुक सकती है.
कैसे बदल सकते हैं नाम
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत नाम बदलना और एडिट करना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप आधार के अनुसार योजना में नाम बदल सकते हैं. DBT एग्रीकल्चर बिहार वेबसाइट ने प्रोसेस बताया है कि कैसे आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं.
लाभार्थी का कैसे बदले नाम
- सबसे पहले पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाना होगा. यहां फॉर्मर कॉनर्र में चेंज बेनेफिशियरी नेम पर विकल्प पर जाना होगा.
- अब आधार नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी. इसके बाद आधार डेटाबेस में सेव होने पर आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा. अगर डेटाबेस में आधार सेव नहीं है तो आपको जिला कार्यालय से संपर्क करना चाहिए.
- अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, किसान का नाम, मोबाइल नंबर, उप जिला, गांव और आधार संख्या दिखाई देगी.
- अब आपसे केवाईसी के लिए पूछा जाएगा और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जाएगा. यहां आप अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी आधार के मुताबिक अपडेट कर सकते हैं.
- वहीं आगे की प्रक्रिया में आधार सिडिंग की जांच की जाएगी. अगर आधार बैंक से लिंक नहीं है तो इसे लिंक कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement