PM Kisan Scheme Name Change: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत देश के किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर लाभ दिया जा रहा है. अभी इस योजना के तहत 13वीं किस्त दी गई है. सालाना आधार पर इस योजना के तहत 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और ये रकम तीन किस्त में दी जाती है.
वहीं अगर पीएम किसान योजना के तहत कोई छोटी या बड़ी गलती हो जाती है तो इस योजना की किस्त रुक सकती है. वहीं अगर आपका आधार में नाम बदला है और इस योजना के तहत पुराना ही नाम है, जो पहले आधार कार्ड में था तो भी योजना की किस्त रुक सकती है.
कैसे बदल सकते हैं नाम
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत नाम बदलना और एडिट करना चाहते हैं तो यहां कुछ तरीके बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप आधार के अनुसार योजना में नाम बदल सकते हैं. DBT एग्रीकल्चर बिहार वेबसाइट ने प्रोसेस बताया है कि कैसे आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं.
लाभार्थी का कैसे बदले नाम
- सबसे पहले पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाना होगा. यहां फॉर्मर कॉनर्र में चेंज बेनेफिशियरी नेम पर विकल्प पर जाना होगा.
- अब आधार नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी. इसके बाद आधार डेटाबेस में सेव होने पर आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा. अगर डेटाबेस में आधार सेव नहीं है तो आपको जिला कार्यालय से संपर्क करना चाहिए.
- अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, किसान का नाम, मोबाइल नंबर, उप जिला, गांव और आधार संख्या दिखाई देगी.
- अब आपसे केवाईसी के लिए पूछा जाएगा और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जाएगा. यहां आप अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी आधार के मुताबिक अपडेट कर सकते हैं.
- वहीं आगे की प्रक्रिया में आधार सिडिंग की जांच की जाएगी. अगर आधार बैंक से लिंक नहीं है तो इसे लिंक कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें