मार्कशीट में गलत है आपका नाम तो ऐसे कर सकते हैं चेंज, ये है तरीका
कभी कभार आप गलती से अपने एग्जाम फार्म में गलत नाम लिख देते हैं. जिस वजह से फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको फालतू में ही शिक्षा बोर्ड की ऑफिस में घूमना पड़ता हैं.
![मार्कशीट में गलत है आपका नाम तो ऐसे कर सकते हैं चेंज, ये है तरीका how to change name in mark sheet know the full process मार्कशीट में गलत है आपका नाम तो ऐसे कर सकते हैं चेंज, ये है तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/ebf9a62b5ee40bd8071ca594756f32841708089182710907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Name Change In Marksheet: किसी के भी लिए 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट काफी अहम होती है. यह मार्कशीट्स काॅलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे अहम होती है. इसके साथ ही यह काफी जरूरी दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कभी कभार आप गलती से अपने एग्जाम फार्म में गलत नाम लिख देते हैं. जिस वजह से फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको फालतू में ही शिक्षा बोर्ड की ऑफिस में घूमना पड़ता हैं. इसके लिए राज्यों में अलग तो वहीं सीबीएससी बोर्ड में अलग प्रक्रिया है. आइए जानते है मार्कशीट में कैसे बदलवाते हैं नाम.
राज्य बोर्ड में इस तरह बदलवाएं नाम
कोई अगर स्टेट बोर्ड में पढ़ रहा है. और उसका नाम गलत दर्ज हो गया है तो फिर उसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. जिसमें सबसे पहले आपको अपने क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन होता है. ध्यान रहे है कि आपकी बाकी की क्लासों में आपक नाम वही हो जो आप करवाना चाह रहे हो. इसके साथ ही आपको पिछली क्लास की मार्कशीट, आधार कार्ड और एक नाम के प्रमाण के लिए एक और प्रमाण पत्र जमा करना होगा. कुछ राज्यों में यह प्रकिया ऑनलाइन भी है. जैसे कोई अगर मध्य प्रदेश बोर्ड की मार्कशीट में नाम सुधार करवा रहा है. तो उसे mpbse.mponline.gov.in इस वेबसाइट के जरिए आवेदन देना होगा.
CBSE में इस तरह है प्रक्रिया
सीबीएससी बोर्ड में अगर आपकी मार्कशीट में नाम गलत हो गया है. तो फिर आपको लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. सीबीएससी ने इसके लिए अब प्रक्रिया में बदलाव किए हैं. नाम बदलवाने के लिए अब सरकारी गजट में आपको इसका नाॅटिफिकेशन निकलवाना होगा. इसके लिए आपको सीबीएससी की आधिकारिक बेवसाइट https://cbse.nic.in पर जाकर फार्म डाॅउनलोड करके भरना होगा. इसके साथ ही आपको अखबार में भी यह जानकारी निकलवानी पड़ेगी. फिर आपको राजपत्र यानी सरकारी गजट में भी इस सूचना को इशू करवाना पड़ेगा. पूरी प्रक्रिया के बाद 15-20 दिन के बाद मार्कशीट में आपका नाम बदल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Cashless Treatment: इंश्योरेंस पैनल में नहीं है हॉस्पिटल फिर भी होगा कैशलेस इलाज, आपको पता होना चाहिए ये नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)