ज्वैलरी खरीदते वक्त हर किसी के मन में यह सवाल आता है कि कहीं सोना नकली तो नहीं या इसमें कोई मिलावट तो नहीं है. इस चीज को लेकर अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. अगर आप भी सोने की पहचान करना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप आसानी से पता कर पाएंगे कि सोना असली है या नहीं.
ऐसे करें सोने की पहचान
सोने की पहचान करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं. सबसे पहले आप सोने पर कुछ बूंद विनेगर की डाल दें, इसे डालते ही अगर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है, तो समझ जाइए कि आपका सोना असली है. क्योंकि विनेगर की बूंद सोने पर डालते ही सोना काला पड़ने लगता है. अगर सोना काला पड़ने लगे, तो समझ जाइए की सोना नकली है.
हॉलमार्क का निशान
जब भी आप सोना खरीदने जाएं, तो हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें. अगर ज्वेलरी में हॉलमार्क का निशान है, तो समझ जाइए कि आपका सोना असली है. इसके अलावा आप चुंबक से सोने की पहचान कर सकते हैं, अगर चुंबक सोने से नहीं चिपकती है, तो सोना असली है. लेकिन अगर आपका आभूषण चुंबक से चिपक जाता है, तो यह सोना नकली है.
दांतों के निशान
आप सोने के आभूषण को अपने दांतों के बीच कुछ देर तक दबा कर रखें. अगर इस पर दांतों के निशान दिखाई देते हैं, तो यह असली सोना है. सोना बहुत भारी धातु होता है. इसलिए आप एक गिलास पानी में थोड़ा सा सोना डालें. अगर सोना जल्दी से डूब जाता है, तो वह असली हो सकता है.
इन सभी तरीकों को कर आप घर बैठे पता लगा सकते हैं कि आपका सोना शुद्ध है या नहीं इसके अलावा आप शुद्धता का पूरा पता लगाने के लिए किसी ज्वैलर की दुकान पर भी जा सकते हैं वह मशीनों के जरिए सटीक जांच कर सकते हैं.