फरवरी 2024 के दौरान लॉन्च सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बजट 2024 में रफ्तार दी गई. इसका मकसद देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करना है, जिसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. अब सवाल यह उठता है कि सूर्य घर योजना के लिए सोलर प्रॉडक्ट कैसे चुनना चाहिए? क्या इनकी वजह से भी सब्सिडी अटक सकती है?
सूर्य घर योजना पर कितनी मिल रही सब्सिडी?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है. बता दें कि इस योजना में अगर कोई शख्स दो किलोवॉट तक का सोलर सिस्टम लगवाता है तो उसे 60 पर्सेंट तक सब्सिडी मिलती है. वहीं, तीन किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 40 पर्सेंट तक सब्सिडी दी जाती है. इसका मतलब यह है कि अगर दो किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगवाने पर करीब एक लाख रुपये खर्च होते हैं तो सरकार से करीब 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है. गौर करने वाली बात यह है कि अगर सोलर सिस्टम से जेनरेट होने वाली बिजली खपत के बाद भी बचती है तो उसे सरकार खरीद लेती है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में शुरू हुई सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
अब तक कितने लोग कर चुके अप्लाई?
सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई करने वालों को जल्द से जल्द सब्सिडी पहुंचाने के लिए सरकार ने प्लानिंग शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस योजना के पात्र लोगों को महज सात दिन में सब्सिडी देने की प्लानिंग चल रही है. बता दें कि इस योजना में अब तक 1.30 करोड़ से ज्यादा लोग अप्लाई कर चुके हैं. सूर्य घर योजना में लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने का दावा भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सूर्य घर योजना के लिए कितने लाख तक का लोन दे रहे हैं बैंक, जानें इसमें फायदा है या नुकसान
स्कीम के लिए ऐसे करना होता है अप्लाई
पीएम सूर्य घर योजना के लिए www.pmsuryaghar.gov.in पर अप्लाई करना होता है. एप्लिकेशन फॉर्म भरते वक्त आपको अपना नाम, फोन नंबर, संबंधित डिस्कॉम और कंस्यूमर नंबर आदि जानकारी देनी होती हैं. बता दें कि डिस्कॉम वे कंपनियां होती हैं, जिनके पास कंस्यूमर्स को बिजली बांटने की जिम्मेदारी होती है.
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना से कैसे जीरो हो जाएगा बिजली का बिल, ये है पूरा समीकरण
क्या प्रॉडक्ट की वजह से अटक सकती है सब्सिडी?
अब सवाल यह उठता है कि क्या गलत प्रॉडक्ट की वजह से सूर्य घर योजना की सब्सिडी अटक सकती है? इस मामले में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के फाउंडर और एमडी रमन भाटिया ने बताया कि गलत प्रॉडक्ट की वजह से सब्सिडी मिलने में दिक्कत हो सकती है. दरअसल, सूर्य घर योजना की सब्सिडी सिर्फ ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर मिलती है. उन्होंने बताया कि मार्केट में सोलर ऑन-ग्रिड इनवर्टर, सोलर हाइब्रिड इनवर्टर, सोलर माइक्रो इनवर्टर, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और सोलर पंप कंट्रोलर आदि मौजूद हैं, जिनकी मदद से सब्सिडी मिलने में दिक्कत नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाना है सोलर पैनल? इस नंबर पर मिलेगी हर जानकारी
इन लोगों को नहीं मिलता योजना का लाभ
अहम बात यह है कि इस योजना के लिए किराएदार आवेदन नहीं कर सकते हैं. अगर मकान मालिक चाहे तो वह अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं और उसका इस्तेमाल किराएदार कर सकते हैं. हालांकि, बिजली बिकने पर होने वाली कमाई मकान मालिक के खाते में ही जाएगी.
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ सात दिन में मिलेगी सूर्य घर योजना की सब्सिडी, सरकार ने योजना में किया बड़ा बदलाव