Election 2024: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर रही हैं और अब वोटिंग का इंतजार है. चुनाव के लिए नेताओं के अलावा आम लोग भी तैयारी करते हैं, क्योंकि लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में उन्हें ही सबसे बड़ा योगदान देना होता है. ऐसे में लोगों ने अपने वोटर कार्ड खोजने शुरू कर दिए हैं, कई ऐसे लोग भी हैं जिनके वोटर कार्ड नहीं मिल रहे हैं और वो इसी वजह से परेशान भी हैं. ऐसे लोगों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन आसानी से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


कैसे डाउनलोड करें वोटर कार्ड?
अगर आपका वोटर कार्ड नहीं मिल रहा है या फिर खो गया है तो आप अपने मोबाइल से ही इसका डिजिटल वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. आपको सबसे पहले electoralsearch.eci.gov.in पर जाना होगा. ये एक सरकारी वेबसाइट है. यहां लॉगइन करने के बाद आपको सर्विस नाम की एक कैटेगरी दिखेगी. इसके बाद आपको E-EPIC Download का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा. 


वोटर लिस्ट में देखें अपना नाम
इसी वेबसाइट के जरिए आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक भी कर सकते हैं. आपको उसी सर्विस वाले विकल्प पर जाना है और सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी. आप तीन तरह से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं. पहला विकल्प सर्च बाय डीटेल्स होता है, दूसरा सर्च बाय EPIC और तीसरा मोबाइल नंबर से सर्च करने का विकल्प होता है. 


अगर आपके पास पुराना वोटर कार्ड है तो आप इसे भी ऑनलाइन बदल सकते हैं. आप एटीएम कार्ड की तरह अपना वोटर कार्ड प्लास्टिक का बना सकते हैं. चुनाव से पहले आप तुरंत ये काम कर सकते हैं, जिससे वोट डालने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें - Traffic Rules: किस चीज पर कटता है सबसे ज्यादा का चालान? ये नहीं जानते होंगे आप