(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस तरह मिलेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं. अगर आप भी हैं आयुष्मान कार्ड धारक तो ऐसे लें इस योजना का लाभ.
Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाती है. गरीबों को घर देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना चलाई. गरीबों को गैस चूल्हे दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाई. इसी श्रेणी में नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनके लिए आयुष्मान योजना चलाई. आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं. अगर आप भी हैं आयुष्मान कार्ड धारक तो कैसे लें इस योजना का लाभ आइए जानते हैं.
कौन-कौन ले सकता है लाभ
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना सभी भारतीयों के लिए नहीं है. इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड तय किए हैं. अगर आप उन पर खरे नहीं उतरते हैं. तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते हैं. इस योजना के तहत सिर्फ आदिवासी एससी/एसटी, दान या भीख मांगने वाले व्यक्ति मजदूर या जिनके घर नहीं हों वो ले सकते हैं. अगर आपको फिर भी समझ में ना आए तो आप आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.
इस तरह ले सकते हैं लाभ
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन या अप्लाई पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, लिंग, आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर यह सब जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरते समय इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि आप सही जानकारी भर रहे हैं कोई भी गलत जानकारी आपकी पात्रता रद्द कर सकती है.
उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. एक बार जब आप पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भर लेंगे तो उसे अच्छी तरह चेक करलें और फिर से सबमिट कर दें. आपका फॉर्म जमा होने के बाद संबंधित अधिकारी आपके फार्म को देखेंगे उसे जांचेंगे. उसके बाद आपको भारत योजना का हेल्थ कार्ड जारी हो जाएगा.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी. आधार कार्ड, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, एक वैलिड फोन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो. यह सभी दस्तावेज आपके पास होने जरूरी हैं. तभी आप आयुष्मान भारत योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
आपको बता दें आयुष्मान भारत योजना के तहत आप सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. इसीलिए अगर आप इसके पात्र हैं और अबतक नहीं बनवाया ये कार्ड तो जल्द ही बनवाएं ये कार्ड.
यह भी पढ़ें: इस छोटी सी गलती पर कट जाता है हजारों का चलान, गाड़ी चलाने से पहले जान लें ये नियम