महिलाएं कैसे बनती हैं लखपति दीदी, ऐसी कौन सी ट्रेनिंग देती है सरकार?
साल 2023 में 15 अगस्त को इस योजना को शुरू किया था. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार द्वारा ट्रेनिंग और साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाती है.
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. इनमें अलग-अलग तबके के लिए अलग योजनाएं होती हैं. कुछ खास तौर पर बुजुर्गों के लिए तो कुछ बच्चों के लिए तो वहीं कुछ योजनाएं महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर भी चलाई जाती हैं. ऐसी ही एक योजना है लखपति दीदी योजना. इसमें सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्किल्स सिखाई जाती हैं और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. कैसे लिया जा सकता है इस योजना का लाभ. क्या है इसके लिए प्रक्रिया. आइए जानते हैं.
क्या है लखपति दीदी योजना?
मोदी सरकार ने साल 2023 में 15 अगस्त को इस योजना को शुरू किया था. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार द्वारा ट्रेनिंग और साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाती है. योजना के तहत महिलाओं को 1-5 लाख तक की ब्याज मुक्त राशि दी जाती है. जिससे महिलाएं आगे चलकर अपना खुद का कोई छोटा व्यवसाय भी स्थापित कर सकती हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को बहुत सारी स्किल्स सिखाई जाती हैं. उन्हें बिजनेस के टिप्स भी दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें फाइनेंशियल टिप्स, बिज़नेस मार्केटिंग प्लान आदि की भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग भी सिखाई जाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बताए गए आंकड़े के अनुसार 9 करोड़ महिलाओं को अब तक इस योजना से लाभ मिल चुका है.
कैसे करें इसके लिए आवेदन?
सरकार द्वारा चलाई जा रही लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन देने का तरीका फिलहाल ऑफलाइन ही है. योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही महिला को किसी स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ा होना भी जरूरी है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने ब्लॉक या फिर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग जाना होगा. जहां पर संबंधित अधिकारी से इस योजना का फॉर्म लेना होगा. उसके बाद फॉर्म में दी गई सभी जानकारी भरकर और अपने डॉक्यूमेंट अटैच करके. इस फॉर्म को जमा करना होगा. इसके बाद आवेदक को इसकी एक रसीद भी दी जाएगी.
क्या हैं जरूरी दस्तावेज?
योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. जिसमें आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो. इसके साथ ही एक चालू बैंक खाता होना भी जरूरी है. और साथ में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.
यह भी पढ़ें: सरकार के कर्मयोगी प्रोग्राम के बारे में नहीं जानते होंगे आप, इन लोगों को मिलती है मुफ्त ट्रेनिंग